AUS vs PAK : सिडनी में पाकिस्तान के सामने विदाई टेस्ट मैच खेलेंगे डेविड वॉर्नर, ऑस्ट्रेलिया ने 13 सदस्यीय टीम में दी जगह

पाकिस्तान की टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलियाई दौरे (Australia vs Pakistan) पर है, जहां पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच नए साल 2024 में तीन जनवरी से सिडनी में खेला जाना है. अब इस टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) का करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेलना तय हो गया है. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट मैच के लिए अपनी 13 सदस्यीय टेस्ट टीम में कोई बदलाव नहीं किया और वॉर्नर को उसमें शामिल रखा गया है.

डेविड वॉर्नर ने इस साल 2023 के जून माह में ही ऐलान कर दिया था कि 12 साल के लंबे टेस्ट करियर को वह पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के आखिरी सिडनी टेस्ट मैच से समाप्त करना चाहते हैं. अब ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज पर पहले दो टेस्ट मैचों में जीत से 2-0 से कब्जा जमा लिया है. जिसके बाद 37 साल के वॉर्नर अपने करियर के आखिरी टेस्ट मैच को यादगार बनाना चाहेंगे.

ऑस्ट्रेलिया के चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने कहा कि मेलबर्न में खेलने वाली टेस्ट टीम के खिलाड़ियों में कोई बदलाव नहीं किया गया है और वही खिलाड़ी सिडनी टेस्ट मैच का भी हिस्सा होंगे. अब हम डेविड वार्नर के अंतिम टेस्ट मैच और उनके घरेलू मैदान पर उनके अविश्वसनीय करियर का जश्न मनाने के लिए उत्सुक हैं.

वॉर्नर ने पहले टेस्ट मैच में जड़ा था शतक

 

पाकिस्तान के खिलाफ पहले पर्थ टेस्ट मैच में डेविड वॉर्नर ने 164 रनों की शानदार पारी खेली थी. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की और इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच में पैट कमिंस ने 10 विकेट लेकर पाकिस्तान को 79 रनों की हार पर मजबूर कर डाला था. इस तरह कमिंस ने जबसे ऑस्ट्रेलिया की 2021-22 में टेस्ट कप्तानी संभाली तबसे अपने घर में कमिंस ने 12 में से 10वें टेस्ट मैच में जीत दर्ज कर डाली. अब कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान का क्लीन स्वीप करना चाहेगी.

सिडनी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम :- पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, डेविड वार्नर.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *