INDW vs AUSW 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला, देखें प्लेइंग XI
भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच दूसरा वनडे मुकाबला आज शनिवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारतीय गेंदबाज उनको एक छोटे स्कोर पर रोकने का प्रयास जरूर करेंगे. पहले मुकाबले में 6 विकेट से हारने के बाद हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम आज वापसी के इरादे से मैदान पर उतरेगी. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए एक बड़ा स्कोर करना चाहेगी. वैसे भी वानखेड़े स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया का सर्वोच्च स्कोर 300 रन से ज्यादा है. वह भी भारत के ही खिलाफ.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत : स्मृति मंधाना, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, स्नेह राणा, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, श्रेयंका पाटिल, रेणुका सिंह ठाकुर.
ऑस्ट्रेलिया : एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), फोबे लिचफील्ड, एलिसे पेरी, बेथ मूनी, ताहलिया मैकग्रा, एशले गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम, अलाना किंग, किम गार्थ, डार्सी ब्राउन.
टीमें इस प्रकार हैं
भारतीय महिला टीम : यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), शेफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, पूजा वस्त्राकर, रेणुका ठाकुर सिंह, सैका इशाक, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल। श्रेयंका पाटिल, मन्नत कश्यप, तितास साधु.
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम : एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), फोबे लिचफील्ड, एलिसे पेरी, बेथ मूनी, ताहलिया मैकग्रा, एशले गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम, अलाना किंग, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन, जेस जोनासेन, हीथर ग्राहम, किम गार्थ.
श्रेयांका पाटिल को मिला डेब्यू का मौका
भारत के लिए श्रेयांका पाटिल वनडे क्रिकेट में पदार्पण करेंगी. उन्हें कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भारतीय कैप दी. पहला मैच गंवाने के बाद भारतीय टीम के सामने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार को सीरीज बचाने की बड़ी चुनौती होगी. पहले वनडे में भारत ने जेमिमा रौड्रिग्स (82 रन) और पूजा वस्त्राकर (नाबाद 62 रन) की पारियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना सर्वोच्च स्कोर आठ विकेट पर 282 रन बनाया. भारत ने सात गेंदबाजों को आजमाया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से मैच जीत लिया.
घर में भारत की लगातार आठवीं हार
भारत की अपनी धरती पर यह लगातार आठवीं हार थी. रेणुका सिंह के पहले ओवर में स्नेह राणा ने अपने बायीं ओर डाइव लगाकर एलिसा हीली का कैच लपका. लेकिन इसके बाद से भारत का क्षेत्ररक्षण खराब हो गया और मेजबान खिलाड़ियों की कई गलतियों की वजह से ऑस्ट्रेलिया के लिए फोबे लिचफील्ड और एलिसे पेरी ने दूसरे विकेट के लिये 148 रन जोड़े. नयी गेंद संभालने वाले भारतीय गेंदबाज नाकाम रहे और स्पिनर भी प्रभावित नहीं कर पाए.