ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का लपका गया कैच, अंपायर के आउट देने के बाद बल्लेबाजी के लिए बुलाया गया, फिर ठोक दिया शतक

ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड ओवल पर कमाल हो गया. यहां खेले जा रहे शेफील्ड शील्ड के मुकाबले में वो देखने को मिला, जिसे आप किस्मत से कनेक्शन का बेहतरीन उदाहरण कह सकते हैं. अब भई जिस बल्लेबाज को आउट दिए जाने के बाद फैसला बदलते हुए बल्लेबाजी के लिए बुला लिया जाए, वो किस्मत कनेक्शन ही तो हुआ. और, कुछ ऐसा ही विक्टोरिया और साउथ ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले मैच में 21 साल के बल्लेबाज जेक फ्रेजर के साथ हुआ.

दाएं हाथ के बल्लेबाज जेक फ्रेजर इस मैच में साउथ ऑस्ट्रेलिया की टीम का हिस्सा थे. मुकाबले में पहले विक्टोरिया की टीम ने बैटिंग की और पहली पारी में 278 रन बनाए. जवाब में साउथ ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. उसका टॉप ऑर्डर स्कोर बोर्ड के 50 रन के पार जाते-जाते ढह चुका था.

जेक फ्रेजर दे दिए गए थे गलत आउट

साउथ ऑस्ट्रेलिया का स्कोर जब 60 रन था ठीक उसी दौरान जेक फ्रेजर के खिलाफ भी जोरदार अपील हुई. इस अपील के बाद उन्हें भी आउट दे दिया गया. लेकिन ये अंपायर का गलत फैसला था, जिन्हें ये लगा था कि गेंद उनके बल्ले से लगकर फर्स्ट स्लिप में खड़े फील्डर के हाथ में गई है. लेकिन, ऐसा था नहीं. सामने आए वीडियो में साफ दिख रहा है कि गेंद विकेटकीपर के दस्तानों से लगकर फर्स्ट स्लिप पर खड़े फील्डर के हाथ में गई थी.

आउट दिए जाने के बाद बल्लेबाजी के लिए बुलाया गया

बहरहाल, पहले तो 21 साल के जेक फ्रेजर को आउट दे दिया गया. वो पवेलियन के लिए चल भी दिए थे. लेकिन, सीमा रेखा को लांघने से पहले ही उन्हें वापस से बल्लेबाजी पर बुला लिया गया. जेक फ्रेजर के लिए ये उन्हें मिले दूसरे मौके की तरह था, जिसे उन्होंने बखूबी भुनाया.

जेक फ्रेजर ने भुनाया दूसरा मौका, जड़ा शतक

इस घटना के बाद मैच में बल्लेबाजी करते हुए जेक फ्रेजर ने साउथ ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली इनिंग में शानदार शतक जड़ा. उन्होंने 106 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और 2 छक्के के साथ 101 रन बनाए. उनकी इस पारी के दम पर साउथ ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 252 रन पर खत्म हुई.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *