ऑटो-पायलट फीचर वाली AI कार लेकर Shark Tank में आया शख्स, BoAt CEO ने कहा- कहीं नौकरी कर लो

Shark Tank India के तीसरे सीजन का लेटेस्ट एपिसोड लाइव हो चुका है. इसकी शुरुआत Pizzeria ब्रांड की पिच से होती है. हालांकि, शार्क Pizzeria के काम और प्रॉफिट के तरीकों से बहुत खुश नहीं होते हैं. इसके बाद नंबर आता AI फीचर वाली भारत की पहली हाइड्रोजन कार.

हर्षल महादेव अपनी कार का प्रोटोटाइप लेकर आए थे. उन्होंने खुद को भारत की पहली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हाइड्रोजन बेस्ड वीइकल मैन्युफैक्चरिंग स्टार्टअप का फाउंडर बताया. हर्षल ने अपनी कार को महज 18 महीनों में ही घर के पीछे मौजूद गैरेज में तैयार किया था.

कितने का दिया ऑफर?

उन्होंने अपनी कंपनी की 4 परसेंट की इक्विटी के लिए 2 करोड़ रुपये का निवेश मांगा. कार की बात हो तो टेस्ट ड्राइव बनती ही है. इसके साथ ही अनुपम, विनीता और नमिता हर्षल के साथ कार में सवार होते हैं और निकल पड़ते ही उसकी टेस्ट ड्राइव के लिए. सभी शार्क कार के इनोवेशन से काफी खुश थे. इसके बाद हर्षल ने कार बनाने के अपने सफर की जानकारी दी. हालांकि, शार्क्स को कार का मार्केट काफी ज्यादा समझ नहीं आया, क्योंकि इन टेक्नोलॉजी के साथ कई दूसरे ब्रांड्स पहले से मौजूद हैं. जहां कुछ ने हर्षल को AI और हाइड्रोजन कार दोनों पर अलग-अलग फोकस करने की बात कही.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *