रेखा झुनझुनवाला ने इस नए शेयर पर लगाया दांव, खरीद डाले 5 लाख शेयर

दिग्गज निवेशक रेखा राकेश झुनझुनवाला ने अपने पोर्टफोलियो में एक नया शेयर जोड़ा है। रेखा झुनझुनवाला ने केएम शुगर मिल्स लिमिटेड पर दांव लगाया है। रेखा झुनझुनवाला ने मार्च 2024 तिमाही में केएम शुगर मिल्स के करीब 5 लाख शेयर खरीदे हैं।

कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 0.54 पर्सेंट है। केएम शुगर मिल्स लिमिटेड के शेयर मंगलवार 16 अप्रैल को 30.03 रुपये पर बंद हुए हैं। केएम शुगर मिल्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 39.20 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 24.25 रुपये है।

इन कंपनियों में झुनझुनवाला ने घटाई हिस्सेदारी
ब्लूमबर्ग के डेटा के मुताबिक, दिसंबर 2023 तिमाही में रेखा झुनझुनवाला के पास 26 कंपनियों के शेयर थे और उनके इनवेस्टमेंट की वैल्यू 4.9 बिलियन डॉलर थी। इन 26 कंपनियों में से 13 कंपनियों ने मार्च 2024 तिमाही के अपने शेयरहोल्डिंग डेटा का खुलासा कर दिया है। इन कंपनियों में से क्रिसिल, टाटा कम्युनिकेशंस, फोर्टिस हेल्थकेयर, राघव प्रॉडक्टिविटी इनहैंसर्स, एनसीसी और केनरा बैंक में झुनझुनवाला की हिस्सेदारी घटी है। जबकि 6 कंपनियों में रेखा झुनझुनवाला की हिस्सेदारी में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

रेखा झुनझुनवाला ने टाटा की कंपनी के बेचे 7 लाख से ज्यादा शेयर
रेखा झुनझुनवाला ने मार्च 2024 तिमाही में टाटा कम्युनिकेशंस लिमिटेड के 7.34 लाख शेयर बेचे हैं। कंपनी ने अब उनकी हिस्सेदारी घटकर 1.58 पर्सेंट रह गई है, जो कि पहले 1.84 पर्सेंट थी। झुनझुनवाला ने मार्च 2024 तिमाही में क्रिसिल के भी 20000 शेयर बेचे हैं। क्रिसिल में अब झुनझुनवाला की हिस्सेदारी 5.47 पर्सेंट से घटकर 5.44 पर्सेंट रह गई है। इसके अलावा, रेखा झुनझुनवाला ने फोर्टिस हेल्थकेयर के 44.28 लाख शेयर बेचे हैं। कंपनी ने अब उनकी हिस्सेदारी 4.66 पर्सेंट से घटकर 4.07 पर्सेंट रह गई है। उन्होंने राघव प्रॉडक्टिविटी इनहैंसर्स के भी 12000 शेयर बेचे हैं। कंपनी में अब दिग्गज निवेशक की हिस्सेदारी घटकर 5.06 पर्सेंट रह गई है। रेखा झुनझुनवाला ने एनसीसी के भी 38.07 लाख शेयर बेचे हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *