जल्द पेश होगी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स वाली पहली CNG कार,26KMPL का माइलेज,जबरदस्त फीचर्स,बुकिंग हुई शुरू
टाटा मोटर्स ने देश की पहली ऐसी कार रही है,जो सीएनजी वेरिएंट में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स में लेस होगी।कंपनी ने हाल ही में टैगोर iCNG टिआगो iCNG को ऑटोमेटिक गियरबॉक्स में लाने का खुलासा किया है।साथ ही कंपनी ने इन मॉडलों के लिए बुकिंग लेना बह शुरू कर दिया है।इच्छुक ग्राहक 21,000 रुपए अमाउंट के साथ इन कारो की बुकिंग टाटा मोटर्स के आधिकारिक डीलरशिप पर या ऑनलाइन भी बुक कर सकते है।
Contents
टियागो , टीगोर के iCNG वेरिएंट्सट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी से लेसइंजन और स्पेसिफिकेशनएडवांस सेफ्टी फीचर्स
टियागो , टीगोर के iCNG वेरिएंट्स
नई टियागो iCNG तीन वेरिएंट में उपलब्ध है,जबकि टीगोर iCNG अंत को दो वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा।
ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी से लेस
टाटा की सभी सीएनजी कारे ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी से लेस है।इस टेक्नोलॉजी का प्रयोग कार के एक्स्ट्रा स्पेस देने के लिए किया जाता है ,जिसके तहत कार में एक बड़े सीएनजी सिलेंडर के जगह दो छोटे सिलेंडर लगाए जाते है।इससे बूट में थोड़ी ज्यादा जगह मिलती है।पेट्रोल से सीएनजी मोड़ पर स्विच करने के लिए ये कारे एक सिंगल एडवांस्ड ईसीयू से लेस है।इन्हे डायरेक्ट सीएनजी मोड़ में स्टर्ट कर सकते है।