50MP फ्रंट कैमरा वाले वीवो के इस फोन पर मिल रही जबरदस्त डील, नहीं खोए मौका
अगर आप बेहतरीन सेल्फी कैमरे वाला स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं तो फ्लिपकार्ट की बिग सेविंग्स धमाल सेल सिर्फ आपके लिए है। इस धमाकेदार सेल में आप 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे वाले शानदार स्मार्टफोन Vivo V29 5G को शानदार ऑफर और डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।
फोन की कीमत 32,999 रुपये है। सेल में कंपनी चुनिंदा बैंकों के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने वाले यूजर्स को 2500 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।
इस फोन को आप 20,300 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस के साथ भी खरीद सकते हैं। ध्यान रखें कि एक्सचेंज डिस्काउंट आपके पुराने फोन की स्थिति, ब्रांड, एरिया पिनकोड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। इस फोन को आप आकर्षक ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।
वीवो V29 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
वीवो के इस फोन में आपको 1260×2800 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.78 इंच का 1.5K डिस्प्ले मिलेगा। फोन में दिया गया डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। वीवो का यह फोन 12 जीबी रैम और 256 जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज विकल्प में उपलब्ध है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G चिपसेट दे रही है।