Ayodhya Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा पूजन समारोह में मेहमान बनकर शामिल होंगे प्रयागराज के 300 भिखारी, समर्पण निधि में दिया लाखों रुपए का योगदान

अयोध्या राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हर कोई उत्साहित है। इसके लोग तरह-तरह से दान पूर्ण भी कर रहे हैं। इतना ही नहीं भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा के लिए बनारस के भिखारियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। दरअसल,इन भिखारियों ने राम मंदिर निर्माण के समर्पण निधि अभियान में अपना योगदान दिया था। इस लिया राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पूजन समारोह में वे सभी भिखारी को न्योता देकर आमंत्रित किया गया है।

प्राण प्रतिष्ठा पूजन कमिटी के सदस्य स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती ने बताया कि काशी और प्रयागराज के कई भिखारियों ने समपर्ण निधि अभियान में साढ़े 4 लाख रुपए दान में दिया था। अब इन्ही भिखारियों को इस आयोजन में शामिल किया जाएगा। बता दें कि राम मन्दिर के निर्माण में पूरी दुनिया से राम भक्तों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई थी। जिनमें कई मुस्लिम भक्त भी शामिल है। ऐसे में अब इस ऐतिहासिक क्षण के लिए इस योगदान में शामिल सभी लोगों को शामिल किया जा रहा है ताकि इस मंदिर से देश से सामाजिक एकता और समरसता का संदेश दिया जाएगा।

जानकारी दे दें कि समपर्ण निधि में तीर्थराज काशी और प्रयागराज के 300 से ज्यादा भिखारियों ने श्री राम मंदिर तीर्थ ट्रस्ट को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा साढ़े चार लाख रुपए दान दिया है। जिन्हें अब प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का न्योता दिया जाएगा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *