Ayodhya Ram Mandir इन चीजों के साथ मंदिर में एंट्री है सख्त मना, जान लें नए नियम

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: जब से रामलला की नगरी अयोध्या में प्रभु राम के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हुआ है तब से रामभक्तों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है। अब भक्तों को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का बेसब्री से इंतजार है जो कि 22 जनवरी 2024 को होना तय है जिसमें देश के कई बड़े और नामी लोग शामिल होंगे।

इस पावन दिन को इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों से लिखा जाएगा। रामलला की पहली आरती का सौभाग्य देश के प्रधान मंत्री मोदी को प्राप्त हुआ है। ऐसे में मंदिर और भक्तों की सुरक्षा को देखते हुए कड़ी व्यवस्था और नियम बनाएं गए है जिसके अनुसार राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में प्रवेश के लिए कुछ नियमों का पालन करना जरूरी होगा। तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा इन्हीं नियमों के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं।

इन चीजों के साथ नहीं कर सकेंगे मंदिर में प्रवेश

जानकारों के अनुसार भव्य राम मंदिर में किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे मोबाइल, घड़ी, लैपटॉप या केमरा लेकर जाना मना है। अगर आप इन चीजों को साथ मंदिर में पकड़े जाते हैं तो आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *