बाबर का हैरतअंगेज खेल, एक हाथ से ही ठोक दिए लगातार दो छक्के, पहली कोशिश में फिसल गया था बल्ला, देखिए दंग करने वाला Video

क्रिकेट के मैदान पर कई कमाल के पल देखने को मिलता है. ऐसा ही कुछ देखने को मिला स्पेन और चैक रिपब्लिक के बीच खेले गए मुकाबले में जहां पर एक बल्लेबाज ने दोनों हाथों के बजाए एक हाथ से ही खेलने का फैसला किया और लगातार दो छक्के उड़ा दिए. इस बल्लेबाज ने पहली कोशिश की तब बैट छूट गया लेकिन अगली दो गेंदों पर सिक्स बटोरे. एक हाथ से छक्के लगाने वाले इस बल्लेबाज का नाम है मोहम्मद बाबर. वह स्पेन टीम की ओर से खेल रहे थे. उन्होंने 26 गेंद में 83 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें पांच चौके व नौ छक्के शामिल रहे. इससे स्पेन ने चैक रिपब्लिक को नौ विकेट से मात दी.

स्पेन और चैक रिपब्लिक के बीच पांच टी10 मैचों की सीरीज का पांचवां मुकाबला बार्सिलोना में खेला गया. यहां चैक टीम ने पहले बैटिंग करते हुए सात विकेट पर 117 रन का स्कोर बनाया. उसकी तरफ से साहिल ग्रोवर ने सबसे ज्यादा 24 तो मोहम्मद रतुल ने 23 रन बनाए. सगोर हुसैन ने सात गेंद में तीन छक्कों से 119 रन की पारी खेली. स्पेन की ओर से सेबेस्टियन ह्यूज पिनान ने कमाल की बॉलिंग की और दो ओवर में केवल 13 रन देकर तीन शिकार किए. मोहम्मद आतिफ ने 16 रन देकर दो विकेट लिए.

बाबर ने तीन बार मारे एक हाथ से शॉट

स्पेन को रनों का पीछा करने में कोई दिक्कत नहीं हुई. यह सब हुआ ओपनर बाबर की वजह से उनके दमदार खेल से स्पेनिश टीम 7.1 ओवर में मैच जीत गई. बाबर ने इस पारी के दौरान सातवें ओवर में अलग ही अंदाज में खेलने का फैसला किया. सगोर हुसैन के ओवर में दूसरी गेंद के बाद वह एक हाथ से ही बैटिंग करने लगे. उन्होंने बॉल फेंके जाते ही बाएं हाथ को हटा लिया और एक हाथ से शॉट लगाया. पहली कोशिश में बल्ला भी उनके हाथ से छूट गया. गेंद 30 गज के दायरे के पास जाकर गिरी और उन्होंने दो रन ले लिए. इसके बाद अगली गेंद पर भी उन्होंने ऐसा ही किया और अबकी बार शॉट से छह रन मिले. गेंद बाउंड्री पार जाकर गिरी.

बाबर ने ओवर की पांचवीं गेंद पर भी एक हाथ से ही शॉट लगाया. इस बार गेंद पहले से ज्यादा दूर जाकर गिरी और उन्हें छह रन मिल गए. उनके इस खेल को देखकर कमेंटेटर्स भी झूम उठे. उन्होंने कहा कि पहले कभी ऐसी बैटिंग नहीं देखी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *