सीमा हैदर के शुरू होने वाले हैं बुरे दिन, कोर्ट से मिला अब बड़ा झटका, पति को भी बुलाया गया
Seema Haider News: पाकिस्तना से भारत आई सीमा हैदर की मुश्किलें अब बढ़ने वाली हैं। सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर की वजह से अब सीमा हैदर मुश्किलों में पड़ गई हैं। सीमा के साथ-साथ उनके भारतीय पति सचिन मीणा भी परेशानी में आ गए हैं।
सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर के वकील मोमिन मलिक ने जानकारी दी है कि कोर्ट ने सीमा हैदर और सचिन मीणा और उनके वकील एपी सिंह, शादी कराने वाले पंडित और बारातियों में शामिल होने वाले सभी लोगों को समन भेजा गया है। कोर्ट की ओर से मिले इस नोटिस के तहत सबको पेश होना पड़ेगा।
कोर्ट ने सीमा और सचिन को नोटिस भेज 25 मई को पेश होने को कहा
रिपोर्ट के मुताबिक गौतम बुद्ध नगर फैमिली कोर्ट ने सीमा हैदर, उनके पति सचिन मीणा, वकील एपी सिंह, पंडित और बारातियों में शामिल हुए लोगों को 25 मई 2024 को कोर्ट में हाजिर होने को कहा है।
गुलाम हैदर के वकील ने मोमिन मलिक ने जानकारी दी है कि, अगर ये सभी लोग 25 मई को कोर्ट में हाजिर नहीं होते हैं तो इन लोगों के खिलाफ एकतरफा सुनवाई की जाएगी।
पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने कोर्ट में लगाई थी याचिका
गुलाम हैदर के वकील ने मोमिन मलिक ने कहा है यह नोटिस उन लोगों को इसलिए जारी किया गया है क्योंकि सीमा हैदर अपने आप को सचिन मीणा की पत्नी बताती हैं। वकील एपी सिंह भी मीडिया में आकर सीमा और सचिन को पति-पत्नी बताते हैं।
पंडित और शादी में शामिल हुए मेहमानों को इसलिए नोटिस भेजा गया है क्योंकि पंडित ने सीमा की दूसरी शादी कराई है, जो पूरी तरह से अवैध है। सीमा हैदर का उसके पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर से कोई अधिकारिक तौर पर तलाक नहीं हुआ है।
हालांकि सीमा हैदर ने दावा किया है कि इस्लाम धर्म के मुताबिक गुलाम हैदर से तीन तलाक हुआ है, जो पाकिस्तान में मान्य है। गुलाम हैदर का कहना है कि वह सीमा हैदर से अपने चार बच्चों की कस्टडी चाहते हैं।
बता दें कि सीमा हैदर और गुलाम हैदर की शादी से इन दोनों के चार बच्चे हैं। भारत में मई 2023 में अवैध तरीके से आई सीमा हैदर अपने साथ चार बच्चों को भी लेकर आई थीं।