बजाज चेतक ईवी जल्द पेश करेगा अपना अपडेटेड वर्जन, इन शानदार फीचर्स से होगा लैस
बजाज ऑटो अपने अपडेटेड बजाज चेतक को नए साल की शुरुआत में लॉन्च करने के लिए तैयार है, जो 9 जनवरी को होने जा रही है। इस स्कूटर में डिजाइन और मैकेनिकल बदलाव होंगे, साथ ही यह लेटेस्ट तकनीक से भी लैस होगा।
बजाज चेतक अर्बन
हाल ही में कंपनी ने अपने बजाज चेतक अर्बन 2024 को पेश किया था, वहीं अब आने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर लेटेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर अर्बन से भी ज्यादा प्रीमियम फीचर्स से लैस होगा।
पावर पैक और रेंज
इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बड़े 3.2 kWh बैटरी पैक से लैस है, जो एक बार चार्ज करने पर 127 किमी (IDC) की संभावित रेंज देने में सक्षम होगा। यह नया स्कूटर 2.88 kWh बैटरी पैक की जगह लेगा, जो वर्तमान में सिंगल चार्ज पर 113 किमी की रेंज देता है। वहीं, नई बैटरी को 0-100 प्रतिशत तक फुल चार्ज होने में 4 घंटे 30 मिनट तक का समय लग सकताहै।
उच्चतम गति परफॉर्मेंस की बात करें तो 2024 बजाज चेतक में मौजूदा इलेक्ट्रिक स्कूटर की 63 किमी/घंटा की तुलना में 73 किमी/घंटा की हाई स्पीड मिलने की उम्मीद है। एक खास अपडेट में मौजूदा राउंड एलसीडी यूनिट की जगह नई टीएफटी स्क्रीन दी जा सकती है।
विशेषताएँबजाज चेतक ईवी जल्द पेश करेगा अपना अपडेटेड वर्जन
इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), रिमोट लॉक/अनलॉक और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे कई फीचर्स होने की उम्मीद है। इसके अलावा ईंधन भंडारण क्षमता को 18 लीटर से बढ़ाकर 21 लीटर तक किया जा सकता है।
घरेलू बाजार में मौजूद बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटरों को टक्कर देने वालों में ओला इलेक्ट्रिक, एथर एनर्जी और हीरो के इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन शामिल हैं।