बनारस में स्कूलों की टाइमिंग बदली, जानिये क्या है बीएसए का आदेश
ठंड इस समय काबू में है। ऐसे में स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। जिले में कक्षा आठ तक के समस्त परिषदीय और निजी विद्यालयों का समय अब सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक कर दिया गया है। इसको लेकर बीएसए ने आदेश जारी कर दिया है।
जनवरी के दूसरे पखवारे में कड़ाके की ठंड, कोहरा और गलन को देखते हुए परिषदीय स्कूल काफी दिनों तक बंद रहे। वहीं खुले तो उनकी टाइमिंग सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक कर दी गई थी। पिछले चार-पांच दिनों से सर्दी काबू में है। तापमान बढ़ा है। वहीं सुबह से ही धूप खिल रही। ऐसे में बीएसए डा. अरविंद कुमार पाठक ने स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया है। स्कूलों की टाइमिंग सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक कर दी गई है।