Basant Panchami Special: मां सरस्वती के द्वादश विग्रह रूपों के लिए प्रसिद्ध है यह मंदिर, सभी छात्र लेते हैं आशीर्वाद

उत्तर प्रदेश का वाराणसी को विश्वनाथ मंदिर के लिए जाना जाता है. लेकिन धर्म और आध्यात्म की नगरी काशी में एक और जगह है जिसका दुनियाभर में महत्व है. यह है मां सरस्वती के द्वादश रूपों वाला मंदिर.

दावा किया जाता है कि पूरे उत्तर भारत में अपने आप में ऐसा अनोखा मंदिर काशी में ही है.

वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में स्थित यह मंदिर ढाई दशक पहले स्थापित हुआ था. तभी से मां वाग्देवी के इस मंदिर का काफी महत्व है. इस मंदिर में सिर्फ विश्वविद्यालय के ही नहीं बल्कि शहर भर से छात्र-छात्रा यहां माथा टेकने आते हैं और मां सरस्वती का आशीर्वाद लेते हैं. छात्रों का दावा है कि यहां मां वाग्देवी के दर्शन मात्र से पढाई में एकाग्रता और स्मरण शक्ति में इजाफा होता है.

1998 में हुआ था मंदिर का उद्घाटन
मां वाग्देवी यानी मां सरस्वती मंदिर के व्यवस्थापक और संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के वेद विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो महेंद्र पांडेय ने बताया कि 8 अप्रैल 1988 में मंदिर के निर्माण को लेकर मुहर लगी थी. मंदिर को लेकर पूर्व कुलाधिपति डॉ. विभूति नारायण सिंह और पूर्व कुलपति वेंकटाचलन ने संकल्पना की थी.

जिसके बाद पूर्व कुलपति प्रो मंडल मिश्रा जी के समय मां वाग्देवी का मंदिर बनकर तैयार हुआ. मंदिर 27 मई 1998 को मंदिर बनकर तैयार हो गया और इसका उद्घाटन हुआ और उसी वक्त विश्वविद्यालय को मंदिर का दायित्व सौंप दिया गया. उस समय उत्तर प्रदेश के निर्माण और पर्यटन मंत्री कलराज मिश्रा और शंकराचार्य जयेन्द्र सरस्वती और तत्कालीन कुलपति मंडल मिश्रा मौजूद थे.

उन्होंने आगे बताया कि ऐसा ही मंदिर मध्य प्रदेश के धार क्षेत्र में राजा भोज के समय स्थापित था, लेकिन खंडित हो जाने के बाद संपूर्णानंद में पूर्व कुलपति वेंकटाचलम जी के प्रयास से इसकी संकल्पना हुई. इसके बाद पूर्व कुलपति मंडल मिश्रा जी के प्रयास के बाद यह मंदिर पूर्ण हो सका. इस मंदिर में द्वादश सरस्वती जी के विग्रह हैं जो उत्तर भारत में कहीं अन्य नहीं है.

ये हैं द्वादश विग्रह रूप
मां सरस्वती के द्वादश विग्रहों के अलग-अलग नाम भी हैं. जिनमें सरस्वती देवी, कमलाक्षी देवी, जया देवी, विजया देवी, सारंगी देवी, तुम्बरी देवी, भारती देवी, सुमंगला देवी, विद्याधरी देवी, सर्वविद्या देवी, शारदा देवी और श्रीदेवी है. मां वाग्देवी की मूर्ति के काले वर्ण के बारे में उन्होने बताया कि यह मूर्ति तमिलनाडु से मंगाई गई थी.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *