हो जाइए खुश: 3,000 रुपये सस्ता हुआ Samsung का 6000mAh बैटरी, 8GB रैम वाला ये 5G फोन
अगर आप Samsung का किफायती 5G स्मार्टफोन खरीदने प्लान कर रहे हैं तो हो जाएं खुश। सैमसंग ने अपने 5G फोन Samsung Galaxy M34 5G की कीमत को कम कर दिया है।
कंपनी ने भारत में पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy M34 5G स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी है। Samsung Galaxy M34 5G दो वेरिएंट में आता है और दोनों की कीमत में 3,000 रुपये की कटौती हुई है। स्मार्टफोन की खासियत इसमें मौजूद 6000mAh की बैटरी है।
Samsung Galaxy M34 5G की नई कीमत
सैमसंग ने Galaxy M34 5G स्मार्टफोन को 3000 रुपये कम कर दिया है। बता दें कि कंपनी ने 6GB+128GB संस्करण और 8GB+128GB वैरिएंट को क्रमशः 18,999 रुपये और 20,999 रुपये में पेश किया था।
अब कीमत में कटौती के बाद ग्राहक 6GB वेरिएंट को 15,999 रुपये और 8GB वेरिएंट को 17,999 रुपये में खरीद सकते हैं। स्मार्टफोन तीन वेरिएंट में आता है – मिडनाइट ब्लू, प्रिज्म सिल्वर और वॉटरफॉल ब्लू। इसके साथ ही सैमसंग ICICI क्रेडिट और डेबिट कार्ड से फोन खरीदने वालों को 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रहा है।