Samsung के नए Fold और Flip स्‍मार्टफोन इस बड़े इवेंट में होंगे लॉन्‍च!

टेक दिग्‍गज सैमसंग (Samsung) इस साल कई नए गैजेट्स से पर्दा हटा सकती है। कंपनी का सालाना Samsung Galaxy Unpacked (सैमसंग गैलेक्‍सी अनपैक्‍ड) इवेंट जुलाई 2024 में अयोजित किए जाने की उम्‍मीद है। माना जा रहा है कि‍ इवेंट में सैमसंग अपने नए फोल्‍डेबल स्‍मार्टफोन्‍स को पेश करेगी। गैलेक्‍सी फ्लिप को भी तभी लॉन्‍च किया जाएगा। सैमसंग की ‘रिंग’ इन दिनों काफी सुर्खियों में है। उसे भी अनपैक्‍ड इवेंट में लाया जा सकता है।

TheGalox नाम के एक ट‍िप्‍सटर ने अपकमिंग सैमसंग इवेंट में आने वाली डिवाइसेज को लेकर अनुमान लगाया है। उन्‍होंने कहा है कि साउथ कोरियाई दिग्‍गज कुछ नई डिवाइसेज के साथ ही मौजूदा सीरीज के नए मॉडलों को लाने की प्‍लानिंग कर रही है। इनमें Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6 प्रमुख डिवाइसेज हो सकती हैं। उनके साथ Galaxy Buds 3 और Galaxy Watch 7 सीरीज को भी लाया जाएगा।

इवेंट का सबसे बड़ा हाइलाइट हो सकती है Galaxy Ring. कंपनी काफी वक्‍त से इस पर काम कर रही है और सैमसंग गैलेक्‍सी एस24 सीरीज की लॉन्‍च में इसकी एक झलक भी दिखा चुकी है। कहा यह भी जा रहा है कि अपकमिंग इवेंट में ‘सैमसंग सर्विस’ का ऐलान किया जा सकता है। ‘सैमसंग सर्विस’ को लेकर अभी बहुत ज्‍यादा जानकारी नहीं है।

टिप्‍सटर का यह भी दावा है कि इवेंट में Galaxy Tab S10 सीरीज और Galaxy XR हेडसेट को भी लॉन्‍च किया जा सकता है। हालांकि इसकी संभावना कम लगती है। Apple Vision Pro के लॉन्‍च होने की वजह से सैमसंग ने उसके हेडसेट की लॉन्‍च में देरी की है। इसके बावजूद इसे इस साल के आखिर तक लाया जा सकता है। गैलेक्‍सी अनपैक्‍ड इवेंट को लेकर अभी कुछ भी ऑफ‍िशियल नहीं है। माना जाना चाहिए कि कंपनी अगले कुछ महीनों में डिटेल शेयर करेगी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *