IPL 2024 से पहले मोहम्मद आमिर की चमकी किस्मत, इस फ्रेंचाईजी ने बड़ा दांव खेलकर जोड़ा अपने साथ
इंडियन प्रीमियर लीग का आगामी सीजन अब से कुछ ही महीनों में शुरू होने वाला है. आईपीएल 2024 (IPL 2024) के आगामी सीजन शुरू होने से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज मोहम्मद आमिर की किस्मत रातों-रात चमक गई है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके पाकिस्तान के तेज गेंदबाज पर एक फ्रेंचाइजी ने बड़ा दांव खेलते हुए अपने साथ शामिल किया है. आइए आपको बताते हैं आखिर कौन है ये फ्रेंचाइजी…
इस टीम से खेलेंगे Mohammad Amir
मालूम हो कि आईपीएल की तर्ज पर इंटरनेशनल लीग टी20 की शुरुआत दुबई में हुई थी. दुबई टी20 लीग का दूसरा सीजन 19 जनवरी से शुरू हो रहा है. इस सीज़न की शुरुआत से पहले, डेजर्ट वाइपर ने आगामी अंतर्राष्ट्रीय लीग टी20 सीज़न के लिए पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) को अपने साथ जोड़ा है. वह 19 जनवरी से खेली जानी वाली लीग में खेलने वाले पाकिस्तान के चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे. उनसे पहले शाहीन अफरीदी, आजम खान और शादाब खान भी इस लीग में खेलने के लिए साइन कर चुके हैं.
चारों खिलाड़ी डेजर्ट वाइपर्स के लिए खेलते आएंगे नजर
आपको बता दें कि शाहीन अफरीदी, आजम खान और शादाब खान तीनों इंटरनेशनल लीग टी20 में डेजर्ट वाइपर्स के लिए खेलते नजर आएंगे. अब इस लिस्ट में मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) का नाम भी जुड़ गया है. आपको बता दें कि आमिर ने 2020 में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. इसके बाद से वह लगातार दुनियाभर में फ्रेंचाइजी क्रिकेट में खेलते नजर आ रहे हैं. उन्हें पाकिस्तान सुपर लीग समेत दुनियाभर की टी20 लीगों में खेलते देखा जा रहा है.
विवादों से घिरा रहा है Mohammad Amir का अंतर्राष्ट्रीय करियर
मोहम्मद आमिर(Mohammad Amir) का करियर विवादों से भरा रहा है. 31 साल के मोहम्मद आमिर ने 2009 में पाकिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया था. लेकिन करियर के शुरुआती दौर में मैच फिक्सिंग के आरोप में उन पर 5 साल का बैन लगा दिया गया था. बैन के बाद वापसी करते हुए उन्होंने पाकिस्तान को ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई.
लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ मतभेदों के कारण उन्होंने 2020 में संन्यास की घोषणा कर दी. दुनिया भर की टी20 लीग में खेलने वाले आमिर पाकिस्तान के लिए 36 टेस्ट, 61 वनडे और 50 टी20। उनके नाम टेस्ट में 119, वनडे में 81 और टी20 में 59 विकेट हैं.