इस IPO से पहले कंपनी के CEO ने बेचे ₹300 करोड़ के शेयर, टाटा और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गजों का भी दांव
ई-कॉमर्स मंच फर्स्टक्राई की पैरेंट कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस लिमिटेड (Brainbees Solutions) का आईपीओ इन दिनों बज्ज में हैं। कंपनी ने हाल ही में बाजार रेगुलेटरी सेबी के पास आईपीओ के लिए डॉक्यूमेंट जमा किए है। इधर, कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सुपम माहेश्वरी ने कंपनी के शेयरों का एक बड़ा हिस्सा बेच दिया है। कंपनी के ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, FIRSCry के सीईओ सुपम माहेश्वरी ने IPO के लिए कागजी कार्रवाई जमा करने से 10 दिन पहले कंपनी के लगभग 6.2 मिलियन शेयर बेच डाले। रिपोर्ट के मुताबिक, प्रत्येक की कीमत ₹487.44 बताई गई है। यानी माहेश्वरी ने कुल ₹300 करोड़ के शेयर बेचे हैं।
क्या है डिटेल
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, सीईओ ने खुद को पब्लिक इश्यू में सेलिंग शेयरधारक के रूप में भी लिस्ट किया है। यह ऑफलोडिंग आईपीओ के नए इश्यू कंपोनेंट की तैयारी के लिए की गई थी। 6.2 मिलियन से अधिक शेयर बेचने से पहले सुपम माहेश्वरी के पास कंपनी में 7.46 प्रतिशत हिस्सेदारी (35,097,831 शेयर) थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि अब कंपनी में उनकी हिस्सेदारी घटकर 5.95 फीसदी (28,893,347 शेयर) रह गई है। आपको बता दें कि आईपीओ के समय फर्स्टक्राई का वैल्यू 3.5-3.75 बिलियन डॉलर होने का अनुमान है। हालांकि, फिलहाल इश्यू किस दिन निवेश के लिए ओपन होगा, इसकी तारीख अभी तक तय नहीं हुई है।
कई दिग्गज बेचेंगे हिस्सेदारी
DRHP फाइलिंग के मुताबिक, बिक्री पेशकश में शेयर बेचने वालों में महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), टीपीजी, न्यूक्वेस्ट एशिया, एसवीएफ फ्रॉग (केमैन) लिमिटेड, एप्रीकॉट इन्वेस्टमेंट्स, वैलेंट मॉरीशस, टीआईएमएफ, थिंक इंडिया अपॉर्चुनिटीज फंड, श्रोडर्स कैपिटल और पीआई अपॉर्चुनिटीज शामिल हैं। M&M ब्रेनबीज सॉल्यूशंस में 0.58 फीसदी हिस्सेदारी या 28 लाख शेयर बेचेगी। वहीं, दिग्गज उद्योगपति और टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा ब्रेनबीज सॉल्यूशंस लिमिटेड के आईपीओ में अपने सभी 77,900 शेयर बेचने पर विचार कर रहे हैं। बता दें कि रतन टाटा 2016 में शुरुआत में 66 लाख रुपये लगाकर कंपनी में निवेशक बन गए थे। उन्हें कंपनी के तरजीही शेयर आवंटित किए गए थे। इतना ही नहीं ई-कॉमर्स यूनिकॉर्न में हाल ही में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने भी निवेश किया है।
जानिए कौन हैं सुपम माहेश्वरी?
सुपम माहेश्वरी भारत के प्रमुख बाल परिधान और बाल देखभाल प्रोडक्ट ब्रांड फर्स्टक्राई के को-फाउंडर और सीईओ हैं। माहेश्वरी ने आईआईएम अहमदाबाद से पोस्ट ग्रेजुएट किया है और उन्होंने ब्रेनविसा नामक कंपनी के साथ अपनी बिजनेस यात्रा शुरू की थी। माहेश्वरी को फर्स्टक्राई जैसा प्लेटफॉर्म बनाने का विचार अपने पर्सनल एक्पीरियंस से आया था। एक बार उन्हें एहसास हुआ कि भारत में बच्चों के लिए प्रोडक्ट ऑप्शन काफी लिमिटेड हैं। माहेश्वरी ने एक बार कहा था कि जब उनका पहला बच्चा हुआ, तो वह दूसरे देशों में बिजनेस ट्रेवल के दौरान अपने बेटे के लिए चीज़ें खरीदते थे। तभी उन्हें भारत में चाइल्ड केयर ब्रांड्स की कैपासिटी का एहसास हुआ और उन्होंने 2010 में अमिताव साहा के साथ फर्स्टक्राई की स्थापना की। फर्स्टक्राई को दुनिया भर से सर्वश्रेष्ठ चाइल्ड प्रोडक्ट को भारत में लाने के लिए एक ऑनलाइन मंच के रूप में विकसित किया गया था। अब, कंपनी इस साल अपना आईपीओ लॉन्च करने की राह पर है। इस इश्यू के जरिए कंपनी ₹1816 करोड़ जुटाएगी।