Paytm Share Price: पेटीएम को लगा एक और झटका, पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज में निवेश पर सरकार ने लगाई रोक

Paytm Share Price: पेटीएम को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई है, जिसके चलते गुरुवार को कंपनी का शेयर फोकस में रहेगा। बुधवार को रामनवमी के अवसर पर शेयर बाजार बंद है। दरअसल सरकार ने पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज में पेटीएम के निवेश की मंजूरी को टाल दिया है।

रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, सरकार ने पैरेंट कंपनी पेटीएम में चीन की कंपनियों की हिस्सेदारी को लेकर इसके पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज में 50 करोड़ रुपये के निवेश की मंजूरी को टाल दिया। हालांकि इन रिपोर्ट्स के जवाब में, पेटीएम ने कहा कि सरकार ने नामंजूरी या जुर्माने का कोई संकेत नहीं दिया है। कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया कि चीनी कंपनियों की हिस्सेदारी को लेकर अटकलें ‘पूरी तरह से झूठी और भ्रामक’ हैं।

पिछले साल मांगी थी मंजूरी

पिछले साल पेटीएम ने सरकार से पेटीएम पेमेंट्स बैंक में किए गए निवेश को मंजूरी देने की मांग की थी। पेमेंट एग्रीगेटर लाइसेंस प्राप्त करने के लिए पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज के लिए मंजूरी महत्वपूर्ण है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार चाइनीज हिस्सेदारी को देखते हुए भारत सरकार के पैनल से मंजूरी लेना जरूरी है जिसमें गृह मंत्रालय (एमएचए), वित्त मंत्रालय के साथ-साथ विदेश मंत्रालय (एमईए) के एक-एक प्रतिनिधि शामिल हों।

एंटफिन की पेटीएम में हिस्सेदारी

चीन की एंटफिन की पेटीएम में 9.88% हिस्सेदारी है। पेटीएम पहले से ही भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की जांच के दायरे में है, जिसने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को इसके डिजिटल वॉलेट में ग्राहकों से पेमेंट स्वीकार करने से रोक दिया है।

कितने पर है पेटीएम का शेयर

मंगलवार को BSE पर पेटीएम (One 97 Communications Ltd) का शेयर 389.75 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 389.25 रु पर खुला और कारोबार के दौरान 397.40 रु तक गया। अंत में ये 392 रु पर बंद हुआ।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *