Benefits Of Onion: सिर के झड़ते बालों को रोकिये, बनाइये बालों को स्वस्थ्य, घना और मजबूत बस एक प्याज से

इंसान की भागती-दौड़ती जिंदगी में जंकफूड और खतरनाक लाइफ स्टाइल से बालों की समस्याएं बहुत तेजी से पनपती हैं और देखते ही देखते इंसान के सिर पर लहराने वाले बाल गायब हो जाते हैं।

बालों की समस्या से जूझ रहे लोगों के सामने एक और समस्या पेश आती है और वो यह है कि बालों के पारंपरिक उपचारों से लाभ मिलने में लंबा समय लगता है और बालों से संबंधित समस्याओं से निपटने के लिए पारंपरिक तरीकों भी काफी सीमित हैं।

मगर क्या आप जानते हैं आयुर्वेद के सैकड़ों साल पुरानी उपचार पद्धति में बालों की समस्या का उपचार न केवल पारंपरिक जड़ी-बूटियों से किया जाता है बल्कि रोजमर्रा के भोजन में शामिल प्याज का उपयोग भी सदियों से बालों की समस्याओं के इलाज और उसके प्राकृतिक पोषण के लिए हो रहा है।

अमूमन प्याज कई तत्वों के पोषण से भरपूर खाद्य में अपना विशेष स्थान रखता है। हालांकि, प्याज में कई तरह के औषधीय गुण भी होते हैं, जो बालों और त्वचा रोग में बेहद कारगर होते हैं। प्याज से हमें न केवल विटामिन, खनिज, मैंगनीज, पोटेशियम, फाइटोन्यूट्रिएंट्स, फ्लेवोनोइड्स बल्कि एंटीऑक्सीडेंट भी मिलता है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *