भजन सरकार का तो हनीमून ही खत्म नहीं हो रहा’, राजस्थान की कानून व्यवस्था पर कांग्रेस ने शुरू की घेराबंदी
पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने राजस्थान में बढ़ रहे अपराधों को लेकर भजनलाल सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार को कानून की कोई चिंता नहीं हैं। राजधानी में सरेआम एक महिला को रौंद कर उसकी हत्या कर दी जाती है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भजनलाल सरकार का हनीमून पीरियड तो, खत्म ही नहीं हो रहा है। उन्होंने मंत्रिमंडल के विस्तार में हो रही देरी को लेकर भी बीजेपी पर जमकर हमला किए। प्रताप सिंह ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत के दौरान यह बयान दिया है।
भजनलाल सरकार का हनीमून पीरियड खत्म नहीं हो रहा है
राजस्थान में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर पूर्व मंत्री प्रताप सिंह ने बीजेपी को जमकर आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल के शपथ लेने के बाद भी अब तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो पाया है। राज्य में लगातार अपराध बढ़ते जा रहे हैं। उन्होंने मंगलवार सुबह कार से कुचलकर एक ही युवती की हत्या के मामले में बीजेपी सरकार को जमकर निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि भजनलाल सरकार का तो हनीमून ही खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में राज्य की कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है
सभी लोगों को मिलना चाहिए 450 रुपए में सिलेंडर
पूर्व मंत्री ने उज्ज्वला और बीपीएल कनेक्शन धारी को 450 रुपए में सिलेंडर देने की घोषणा पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि भजनलाल सरकार ने 450 रुपए में सिलेंडर देने की घोषणा की है। लेकिन 450 रूपए में गैस सिलेंडर हर परिवार को मिलना चाहिए। सरकार ने पेट्रोल डीजल के दाम करने का वादा किया था। इस पर भी बीजेपी सरकार को काम करते हुए अपना वादा निभाना चाहिए।
अपराध की तो, बाढ़ आ गई हो – महेश जोशी
कांग्रेस नेता महेश जोशी ने भी कहा कि ‘जब कांग्रेस सत्ता में थी तो बीजेपी ने कई सवाल उठाए थे। अब क्या हो रहा है? वे कोई ध्यान क्यों नहीं दे रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में कुछ घटनाएं बढ़ी हैं। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि वे तुरंत सब कुछ संभाल लेंगे और नियंत्रित कर लेंगे। लेकिन जिस तरह से कार ने (एक महिला को) कुचल दिया और ऐसे अन्य अपराध..लगातार हो रहे हैं। मानो अपराधों की बाढ़ आ गई हो’।