भंसाली की सबसे बड़ी पिक्चर में महमूद गजनवी की सेना को हराने वाले योद्धा का रोल निभाएंगे राम चरण!
RRR की सफलता के बाद से ही सुपरस्टार राम चरण डायरेक्टर्स की पहली पसंद बने हैं. राम चरण के साथ काम करने के लिए बड़ी-बड़ी स्क्रिप्ट लाई जा रही है. हालांकि, इस समय वो अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट RC16 को लेकर चर्चा में हैं. उनकी पिक्चर में जान्हवी कपूर और जॉन अब्राहम की एंट्री की खबरें आ रही हैं. इसी बीच जिस दूसरी पिक्चर को लेकर वो टॉक ऑफ द टाउन बने हैं, वो है संजय लीला भंसाली की पैन-इंडिया फिल्म. इस पिक्चर में वो लीड रोल में नजर आ सकते हैं. फिल्म को लेकर बहुत बड़ा अपडेट मिल गया है.
संजय लीला भंसाली ने हाल ही में अपनी एक पिक्चर का ऐलान किया था. ‘लव एंड वॉर’ में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और विक्की कौशल को कास्ट किया गया है. हालांकि, ऐसी चर्चा हैं कि, वो RRR सुपरस्टार के साथ करियर की बहुत बड़ी पिक्चर बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं. अब पता लग गया है कि, राम चरण का पिक्चर में कैसा रोल होगा.
महमूद गजनवी को हराने वाले योद्धा बनेंगे?
सियासत डॉट कॉम की एक रिपोर्ट सामने आ चुकी है. इसके मुताबिक, बीते कुछ वक्त से राम चरण का मुंबई में आना जाना हो रहा है. इसके पीछे की वजह फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली हैं. जो पैन-इंडिया प्रोजेक्ट को लेकर एक्टर से चर्चा कर रहे हैं. जिसे लेकर दोनों की बातचीत चल रही है, वो पिक्चर ‘लीजेंड ऑफ सुहेलदेव’ अमीश त्रिपाठी की किताब पर आधारित होगी. ऐसा कहा जा रहा है कि, राम चरण फिल्म में सुहेलदेव का ही रोल निभाते नजर आएंगे.
इस पैन इंडिया फिल्म में ‘लीजेंड ऑफ सुहेलदेव’ की कहानी सुनाई जाएगी. जो शुरू होती है 1025 ईसवी में. ये उस वक्त की बात है जब महमूद गजनवी ने शिव की मूर्ति तोड़कर सोमनाथ मंदिर को ही लूट लिया था. मंदिर को बचाने के लिए श्रावस्ती के राजकुमार जाते हैं. लेकिन मंदिर को बचाने में अपनी जान गंवा बैठते हैं. उन्हीं के छोटे भाई होते हैं सुहेलदेव. जिसकी कहानी पर फोकस किया जाएगा. दरअसल सुहेलदेव ने वादा किया था कि, वो इस चीज का बदला लेंगे. 1034 CE के दौरान बहराईच में युद्ध भी लड़ा गया और सुहेलदेव ने गजनवी की सेना को हरा दिया था.
फिलहाल पिक्चर की कहानी कैसी होगी और किसपर होगी, ये तो पता लग गया है. लेकिन इसमें कई और एंगल्स भी हैं. भंसाली अपने हिसाब से किसी एक एंगल को ढूंढकर उसपर कहानी को आगे बढ़ाएंगे. खैर, इस पिक्चर पर काम कब शुरू होगा अबतक कुछ भी पता नहीं चल पाया है. लेकिन RC16 को लेकर काम शुरू हो चुका है. जिसे बुची बाबू बना रहे हैं. जल्द शूटिंग भी शुरू हो जाएगी.