Bhojpuri Hit Songs: इस एक्ट्रेस के साथ खटिया पर निरहुआ ने लगाए लटके-झटके, कर दी हद पार
एक्टर दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने जो आज भोजपुरी सिनेमा में पहचान छोड़ी है वो वाक्या ही काबिले तारीफ है. इनके करोड़ों में लोग फैंस हैं. इनके रोमांस के वीडियो हर रोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं.
इसी तरह से इनका एक गाना ‘सईया खटिया के जोर गड़ता’ जमकर वायरल हो रहा है. इस गाने में निरहुआ खटिआ तोड़ रोमांस कर रहे हैं.
खटिया पर मोनालिसा के साथ और रानी चटर्जी के साथ लचके -झटके लगा रहे हैं. जिसके कारण खटिया की पगिया टूट जाती है. रोमांस के इस वीडियो को अब तक करोड़ों लोगों ने देख लिया है.
भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के गानों की खूब धूम रहती है। फिल्म सात सहेलियां (Saat Saheliya) से उनका एक गाना काफी पॉपुलर हो रहा है जिस पर 36 मिलियन व्यूज पार हो चुके हैं।
इस फिल्म में निरहुआ के अलावा पाखी हेगड़े, मोनालिसा और रानी चटर्जी नजर आए थे। गाने का नाम सईया खटिया के जोर गड़ता है तो इसे फिल्माया भी इसी अंदाज में गया है।
जहां दिनेश लाल यादव का रोमांटिक अंदाज हीरोइन के साथ देखने को मिलता है। क्या आपने अभी तक देखा ये गाना। आइए हम दिखलाते हैं।