भोजपुरी गाना ‘चाउमीन’ ने यूट्यूब पर मचाया तहलका, बार-बार देखा जा रहा है लवली काजल का नया गाना
सिंगर नेहा राज संगीत की दुनियां बहुत बड़ा नाम कमा चुकी हैं और उनके गाने अक्सर वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स म्यूजिक कंपनी से रिलीज होते रहते हैं. जिसे काफी पसंद किया जाता है. वहीं हम बात करें एक्ट्रेस लवली काजल की तो वह लोगों के बीच अपनी जगह बनाने में कामयाब हो रही हैं.
उनकी अदाकारी और डांस लोगों को अच्छा लगता है. ऐसे में सिंगर नेहा राज और एक्ट्रेस लवली काजल की जोड़ी में नया भोजपुरी लोकगीत ‘चाउमीन’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी ने रिलीज किया है. इस गाने को लोग यूट्यूब पर काफी पसंद कर रहे हैं. इस गाने को नेहा राज ने अपनी दिलकश आवाज में गाकर सबका दिल जीत लिया है. गाने का बोल इतना प्यारा है कि बहुत ही आसानी से जुबान पर आ जाता है. यह वीडियो सांग बार बार देख व सुन सकते हैं. इसके वीडियो में लवली काजल ने अपनी अदाओं से सभी ऑडियंस मन मोह लिया है. इंडियन लुक में देसी स्टाइल में साड़ी पहने वह अपने हुश्न से बिजली गिरा रही हैं. इस गाने में यह बहुत हुश्न की परी लग रही हैं.