Bhojpuri Video : आधी रात को काली नाईटी में नजर आई आम्रपाली दूबे, कपड़े खोल किया रोमांस
भोजपुरी सिनेमा( bhojpuri cinema ) और संगीत के दीवानों के लिए आज हम एक बेहद रोमांटिक गाना( romantic song ) ढूंढकर लाए हैं।
साल 2017 में रिलीज सुपरहिट फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 2’ के इस गाने को सुनकर आपका दिल झूमने लगेगा। आपका मन भी डांस करने को करेगा।
दुनिया के हर कोने मे है आम्रपाली के फैन :
आम्रपाली दुबे( Amrapali Dubey ) और दिनेश लाल यादव की रोमांटिक जोड़ी पर फिल्माया गया गीत ‘निशा में चढ़ल बा अखियां’, वाकई बेजोड़ है। रात के अंधेरे में मियां-बीवी के रोमांस पर बेस्ड इस गाने को यूट्यूब( Youtube ) पर छह साल पहले शेयर किया था।
इसे खबर लिखे जाने तक 6.3 Million से अधिक बार देखा जा चुका है। निरहुआ( nirhua ) और आम्रपाली के चाहने वाले आपको दुनिया के हर कोने में देखने को मिल जायेंगे।
इस जोड़ी को एक साथ देखने के लिए फैंस हमेशा ही बेताब रहते है। निरहुआ ने भोजपुरी इंडस्ट्री को एक नई पहचान दिलाई है।
आम्रपाली की अदाओं को देख निहरुआ हुआ बावला:
मंजुल ठाकुर के डायरेक्शन में बनी ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 2’ एक रोमांटिक-ड्रामा( romantic-drama ) है। इस गाने का सीक्वेंस आधी रात का है। निरहुआ बेडरूम में हैं, तभी काली रंग की नाईटी में सज संवरकर आम्रपाली दुबे( Amrapali Dubey ) वहां पहुंचती हैं।
वह निरहुआ को रिझाने लगती हैं। आम्रपाली की अदाओं को देख निरहुआ बावले हो जाते हैं। आम्रपाली कहती हैं- काहे निशा में चढ़ल बा अखियां, देख तरा तू एकटकिया। इस पर निरहुआ जवाब देते हैं- आई हो दादा ई अचके में का हो गईल, जबसे तोरा से मोरा बियाह हो गईल।
ऐसी है इस गाने की कहानी:
Nirahua Hindustani-2 फिल्म के इस बेहतरीन गाने को मधुकर आनंद और प्रियंका सिंह ने गाया है। गीत के बोल गीतकार आजाद सिंह ने लिखे हैं, जबकि म्यूजिक( music ) डायरेक्टर भी मधुकर आनंद ही हैं।
‘निरहुआ हिंदुस्तानी 2′( Nirahua Hindustani 2 ) की कहानी में दिनेश लाल यादव एक बार फिर निरहुआ की भूमिका में हैं। वह एक बेबाक और बिंदास लड़के के रोल में नजर आते हैं।
परविार वाले एक अनजान लड़की से उनकी शादी करवाना चाहते हैं। ऐसे में निरहुआ( nirhua ) गांव और घर छोड़कर शहर भाग जाते हैं। वहां उन्हें एक लड़की से प्यार हो जाता है, जो असल में उनके मालिक की ही बेटी है।
अगर आपने उनके ऊपर बरसते नोट देख लिए तो सच में पागल हो जाएंगे। इतना ही नहीं एक ताऊ तो गोरी नागोरी के साथ-साथ डांस करते दिख रहे हैं, जहां तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।