Bhojpuri Video: आम्रपाली के कमरे में निरहुआ ने मदमस्त अंदाज में किया रोमांस
आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव उर्फ़ निरहुआ (Nirahua) का रोमांटिक गाना ‘दुनिया जाए भाड़ में’ एक बार फिर इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। ‘दुनिया जाए भाड़ में’ गाने में सुपरहिट जोड़ी निरहुआ और की जबरदस्त केमेस्ट्री देखने को मिल रही हैं।
‘दुनिया जाए भाड़ में’ बहुत फेमस गाना है। इस गाने को आवाज दिनेश लाला यादव (निरहुआ) और कल्पना ने दिया है। इस गाने में निरहुआ और आम्रपली एक साथ बहुत प्यारे लग रहे हैं। इंटरनेट पर इस गाने को बहुत पसंद किया जा रहा है।
आम्रपली और निरहुआ का गाना ‘दुनिया जाए भाड़ में‘ दर्शकों के बीच धमाल मचा रहा हैं। बता दें, यह गाना साल 2017 में आया था। अब तक इस गाने को 10 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके है।
आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में काफी पसंद किया जाता हैं। इन दोनों ने साथ में 20 से भी ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में काम किया है।
‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ (Nirahua Hindustani), ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 2’ (Nirahua Hindustani 2), ‘निरहुआ रिक्शावाला 2’ (Nirahua Rickshawla 2), निरहुआ चलल ससुराल (Nirahua Chalal Sasural) जैसे फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो आम्रपाली दुबे का नया गाना ‘लव दहेज’ रिलीज हुआ हैं। इस गाने में आम्रपली के साथ दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ साथ नज़र आ रहें हैं।