PhonePe, GPay के आगे ये देसी UPI Apps हो रहे फेल! सुना है नाम? अब सरकार बना रही रेस्क्यू प्लान

ऑनलाइन पेमेंट मार्केट की बात की जाएं, तो PhonePe, Google Pay और Paytm सबसे बड़े खिलाड़ी हैं। इन तीनों का 95 फीसद मार्केट पर कब्जा है। साधारण शब्दों में कहें, तोअगर देश में कुल 100 लोग यूपीआई पेमेंट करते हैं, तो उसमें 95 फीसद लोग गूगल पे, फोनपे या फिर पेटीएम का इस्तेमाल करते हैं। वही पेटीएम पेमेंट बैंक पर लगे प्रतिबंध की वजह से पेटीएम यूजर्स फोन पे और गूगल की तरफ शिफ्ट हो रहे हैं। ऐसे में भारत के पूरे यूपीआई पेमेंट मार्केट का कंट्रोल दो अमेरिकी यूपीआई पेमेंट ऐप गूगल और फोन पे के पास हो जाएगा।

यह ठीक वैसा होगा, जब भारत के क्रेडिट और डेबिट कार्ड मार्केट पर दो अमेरिकी कंपनियों Visa और Mastercard का अकेला दबदबा था। ऐसे में पीएम मोदी की ओर से देशी Rupay कार्ड लॉन्च किया गया था। इसके बाद Visa और Mastercard का दबदबा कम हुआ था। इसी तरह के यूपीआई मार्केट में फोन पे और गूगल पे के दबदबे को कम करने की कोशिश हो रही है।

ऐसा नहीं है कि भारत के फोनपे और गूगल पे के अलावा कोई यूपीआई पेमेंट ऐप मौजूद नहीं है। भारत में Tata Neu और Bajaj Pay जैसे देसी यूपीआई पेमेंट प्लेटफॉर्म हैं। साथ ही Amazon pay समेत कई अन्य यूपीआई पेमेंट ऐप मौजूद हैं। लेकिन फोन पे और गूगल पे के कैशबैक और ऑफर की वजह से यूपीआई मार्केट में बाद में एंट्री लेने वाले यूपीआई ऐप अपनी जगह नहीं बना पा रहे हैं।

गूगल पे और फोन पे के दबदबे को कम करके के लिए नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी NPCI की ओर से एक मीटिंग बुलाई गई थी, जिसमें छोटे यूपीआई ऐप को बुलाया गया था, जिससे फोन पे और गूगल पे के दबदबे को कम करने में मदद मिले। इस मीटिंग से गूगल पे, फोन पे और पेटीएम को शामिल नहीं किया गया है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *