Bhojpuri Video: पानी के झरने में राजा जी के साथ किया रोमांस, पानी से पुरा भीगा ब्लाउज
यह एक बेहद रोमांटिक गाना है, जिसका फुल एचडी वीडियो ‘भोजपुरी एचडी फिल्म’ नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस वीडियो को पिछले 7 साल में 51 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
सुशील कुमार उपाध्याय के निर्देशन में बनी फिल्म ‘प्रतिज्ञा 2’ के इस रोमांटिक गाने का सीक्वेंस बेडरूम रोमांस का है, जो घर के कमरे से आगे बढ़ता हुआ झरने के नीचे तक पहुंचता है. हरे रंग का लहंगा चोली हो या साड़ी, अक्षरा सिंह इस गाने में कमाल की लग रही हैं.
गाने के बोल हैं, ‘चढ़ल जवानी के गरमी फुकलास कैसे मिली आराम, ब्लाउज के नीचे खोला ये राजा जी, खोला ये राजा जी। जवानी का सारा इल्ज़ाम हम पर लगा, हम बदनाम हुए, राजाजी ने ब्लाउज का निचला हिस्सा खोल दिया। इस गाने को भोजपुरी की बेहतरीन सिंगर इंदु सोनाली ने गाया है.
‘खोला ये राजाजी ब्लाउज के बटम’ गाने के बोल गीतकार विनय बिहारी ने लिखे हैं, जबकि वह इसके म्यूजिक डायरेक्टर भी हैं। इस गाने में अक्षरा और अनिल सम्राट का स्क्रीन पर रोमांस देखने लायक है.
फिल्म की कहानी भी कम दिलचस्प नहीं है. ‘प्रतिज्ञा 2’ में तीन भाई हैं जो अपने पिता की हत्या के बाद अलग हो जाते हैं। कई साल बाद तीनों मिलते हैं और अपने पिता की मौत का बदला लेते हैं।