मोदी सरकार का बड़ा फैसला, इस पड़ोसी देश की सीमा पर लगाई जाएगी 1643 KM लंबी फेंसिंग

पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार का दूसरा कार्यकाल जल्‍द खत्‍म होने वाला है. लोकसभा चुनाव 2024 से पहले प्रधानमंत्री ने भारत-म्यांमार सीमा पर सुरक्षा को फुल प्रूफ बनाने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. म्‍यांमार सीमा पर सरकार 1,643 किलोमीटर लंबी फेंसिंग लगाने जा रही है. बेहतर निगरानी की सुविधा के लिए सीमा पर एक गश्ती ट्रैक भी बनाया जाएगा. सीमा की कुल लंबाई में से, मणिपुर के मोरेह में 10 किमी की दूरी पर पहले ही फेंसिंग लगाई जा चुकी है.

इसके अलावा, हाइब्रिड सर्विलांस सिस्टम (एचएसएस) के माध्यम से फेंसिंग लगाने की दो पायलट परियोजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं. वे अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर में प्रत्येक 1 किमी की दूरी पर फेंसिंग लगाएंगे. इसके अतिरिक्त, मणिपुर में लगभग 20 किलोमीटर तक फेंसिंग लगाने के काम को भी मंजूरी दे दी गई है और काम जल्द ही शुरू हो जाएगा.

मिजोरम के सीएम कर चुके हैं विरोध?

मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने जनवरी के महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई अन्य केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की थी. कथित तौर पर उन्‍होंने म्यांमार की खुली सीमाओं पर फेंसिंग लगाने की केंद्र सरकार की योजना का विरोध किया. मुख्यमंत्री ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ अपनी बैठक के दौरान कहा था कि यदि केंद्र मिजोरम-म्यांमार सीमा पर बाड़ का निर्माण करता है, तो यह ब्रिटिश औपनिवेशिक सरकार द्वारा की गई गलती को स्वीकार करने के समान होगा, जिसने भारत और म्यांमार में रहने वाले मिज़ो लोगों को विभाजित कर दिया था. उन्होंने कहा, “मिज़ो लोग हमेशा सीमा पर बाड़ लगाने के प्रस्ताव का विरोध करते हैं.”

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *