Bigg Boss 17: अभिषेक का खुलासा ईशा की मां ने विलेन बनकर करवाया था ब्रेकअप, कहा- एक दिन सेट पर जब मेरा…
सलमान खान का फेमस कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 17 के घर में इन वक्त कब क्या हो जाए किसी को पता नहीं। घर में लड़ाई झगड़ों के बीच धड़ाधड़ एलिमिनेशन हो रहे हैं। बीते दिनों जहां घर से तीन लोगों यानी रिंकू धवन, नील भट्ट और अनुराग डोभाल को बेघर किया गया। वहीं, मिड वीक एविक्शन में अभिषेक कुमार और कोरियन सिंगर ऑउरा को बाहर कर दिया गया। अभिषेक के आउट होते ही उनके फैंस काफी निराश हुए। इसी बीच अब अभिषेक ने खुलासा किया कि उनके और ईशा के ब्रेकअप की असली वजह कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस की मां थी।
ईशा की मां ने बनीं अभिषेक के प्यार की विलेन
अभिषेक कुमार ने लास्ट एपिसोड में मुनव्वर फारुकी संग बातचीत में ईशा मालवीय और अपने ब्रेकअप पर बात की। उन्होंने ये भी बताया कि किसकी वजह से उनका और ईशा का रिश्ता खत्म हुआ। अभिषेक ने मुनव्वर को ‘उडारियां ‘ शो के सेट की एक घटना के बारे में बताते हुए कहा, ‘हम शो के लिए दिवाली सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे। इसी दौरान उनका झगड़ा उनके ऑनस्क्रीन पिता के साथ हुआ। बात इतनी बढ़ गई थी कि गुस्से में मेकर्स ने उनके (अभिषेक) को सीन से हटा दिया। हालांकि, उस वक्त सिर्फ ईशा ने अभिषेक के लिए स्टैंड लिया। यही नहीं ईशा ने मेकर्स से तब तक शूटिंग करने से मना कर दिया, जब तक उन्होंने उस सीन के लिए वापस अभिषेक को नहीं बुलाया। बस फिर क्या था ये सारी बातें मेकर्स ने ईशा की मां को बताया और तभी से उसकी मां को इस रिश्ते से परेशानी होने लगी।’
#AbhishekKumar to #Munawar mera aur #Isha ki break-up ke pichhe inki mom ka bohut bara hath hain 🤔 #BiggBoss17 #SamarthJurel pic.twitter.com/1WULCynEwO
— BIG BOSS BITS (@big_bossbits) January 5, 2024
उसकी मां समर्थ से भी कर सकती हैं ब्रेकअप
इसके बाद मुनव्वर फारुकी ने अभिषेक कुमार से समर्थ जुरेल को लेकर भी सवाल पूछा। उन्होंने कहा कि ईशा समर्थ के साथ कितने दिनों तक अपना रिश्ता चला सकती है। यानी दोनों कब तक साथ रहेंगे। इस पर अभिषेक ने कहा, ‘जिस दिन इस शो के बाद ईशा की ग्रोथ समर्थ से ज्यादा हो गई बस उसी दिन उनका रिश्ता खत्म ही समझो। कोई और नहीं ईशा की मां ही उनका ब्रेकअप करवा देगी।’