Bigg Boss 17: सास को नहीं पसंद मुनव्वर के साथ अंकिता की दोस्ती, बाहर आते ही बहू पर निकाली भड़ास
‘बिग बॉस 17 में फैमिली वीक शुरू हो गया है। जितने भी कंटेस्टेंट के घरवाले आए हैं उनमें सबसे ज्यादा सुर्खियां में विकी जैन की मां हैं। वह घर में जाते ही अंकिता लोखंडे को नसीहतें देखीं। यहीं नहीं अंकिता के पिता पर भी कमेंट किया जो उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आया और उन्होंने तुरंत आपत्ति जताई। फिलहाल विकी की मां घर से बाहर आ चुकी हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उन्हें अंकिता और मुनव्वर की दोस्ती बिल्कुल अच्छी नहीं लगती। दूसरी तरफ विकी और मन्नारा चोपड़ा की दोस्ती में उन्हें कुछ भी गलत नहीं लगता।
अंकिता को दी सलाह
विकी की मां ने इंडिया फोरम से बात करते हुए बताया कि उन्होंने अपने बेटे को क्या-क्या सलाह दी। उन्होंने कहा वह बस गेम में अच्छा करे। दुनिया तो बहुत कुछ कहती है लेकिन अपनी तरफ से अच्छा करना है। विकी की मां ने बताया कि उन्होंने घर में सभी को पूड़ियां बनाकर खिलाईं। शो में उन्होंने अंकिता से कहा कि ‘तू बहुत होशियार है। तेरे में ऐसे कोई गुण नहीं है जो तू दिखा रही है तो अब तू इसमें बदलाव ला।’
अभिषेक को बताया झगड़ा करने वाला
विकी ने मां ने अभिषेक कुमार के बारे में कहा कि ‘वह बहुत लड़ता है। सब कह रहे थे आंटी 2 घंटे बात करोगे तो आपसे ही लड़ने लगेगा। मुझमें इतनी ताकत नहीं लड़ने की। शो में वापसी के बाद भी वह नहीं बदलने वाला है। आते ही तो वह लड़ बैठा। आधे घंटे भी बैठा नहीं और लड़ बैठा। अंकिता ने ही तो हाथ उठाया था उसके लिए लेकिन उससे भी लड़ गया।’
मुनव्वर और अंकिता की दोस्ती खटकी
जब उनसे पूछा गया कि आप मुनव्वर और अंकिता की दोस्ती के बारे में क्या कहेंगी तो उन्होंने कहा, ‘हमें अच्छा नहीं लगता देखकर।’ वहीं मन्नारा और विकी की दोस्ती पर कहा, ‘विकी इतनी दोस्ती रखता ही नहीं। अंकिता की ज्यादा लगती है वहीं पर। विकी की ऐसी है ही।’ वह चाहती हैं कि विकी ही शो जीते। वह कहती हैं, ‘अगर विकी नहीं जीत पाए तो अंकिता जीत जाए। वह सबसे पुरानी है। 17 साल से इंडस्ट्री में है। यह बात तो ध्यान में रखना चाहिए। तुम छोटे-छोटे लोगों को जिता दोगे तो क्या होगा। उससे अपना ही खराब होगा। क्या समर्थ वगैरह लायक हैं? ना उनका कोई चरित्र है ना व्यक्तित्व है। उसमें सही लोग आएं।’