Bigg Boss 17: घर से बेघर होते ही विक्की भूले पत्नी को दिया वादा, ईशा मालवीय और बहन संग जमकर पार्टी करते दिखे Mr. Jain

रियालिटी विवादित शो ‘बिग बाॅस 17’ में अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन ने लोगों का खूब ध्यान खींचा। उन्हें खूब दिमाग लगाकर शो को खेला जिसके चलते उन्हें विक्की भैया की इमेज मिली। शो की शुरुआत में ऐसा माना जाने लगा कि विक्की इस शो को जीत सकते हैं लेकिन फाइनल से कुछ दिन पहले ही उनका बिग बाॅस से पत्ता कट गया। शो में उनके इविक्शन ने हर किसी को हैरान कर दिया। अंकिता लोखंडे विक्की को जाते देख फूट-फूटकर रोते हुए दिखीं। इस दौरान अंकिता लोखंडे ने विक्की को एक चेतावनी भी दी।

अंकिता ने विक्की को पार्टी न करने की बात कही थी लेकिन घर से निकलते ही वह खुद पर कंट्रोल नहीं कर पाए और पार्टी करने निकल गए। सोशल मीडिया पर विक्की की पार्टी करती की कई तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों को विक्की जैन की बहन खुशी जैन ने शेयर किया है जिन्होंने भइया के घर आने पर ग्रैंड वेलकम पार्टी रखी थी।

इन तस्वीरों में विक्की जैन अपने मस्ती भरे मूड में नजर आ रहे हैं। पहली तस्वीर में देखा जा सकता है कि विक्की जैन ब्लैक आउटफिट में अपनी बहन के साथ नजर आ रहे हैं। दूसरी तस्वीर काफी ज्यादा मजेदार है जिसमें विक्की के साथ उनकी बहन खुशी के अलावा ईशा मालवीय भी थी।

शो में विक्की जैन और ईशा मालवीय की मस्ती को फैंस खूब पसंद करते थे। शो से बाहर आते ही दोनों ने इस पार्टी के जरिए मुलाकात की है। इन फोटोज के साथ खुशी जैन ने कैप्शन में लिखा, ‘भाई वापस आ गया है… यही रियल विनर है।’

बता दें कि बिग बॉस 17 से विक्की जैन के इविक्शन के साथ ही टॉप पांच कंटेस्टेंट्स भी मिल गए हैं। शो के ग्रैंड फिनाले में अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारूकी, अभिषेक कुमार, मन्नारा चोपड़ा और अरुण माशेट्टी ने जगह बनाई है। इन पांचों फाइनलिस्ट के बीच अब ट्रॉफी की जंग जारी हो गई है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *