Sajid Khan Death: मशहूर एक्टर साजिद खान हार गए जिंदगी की जंग, दुनिया को कहा अलविदा

दुनिया में एक ही सत्य है कि जिसका जन्म हुआ उसकी मौत निश्चित है। जिंदगी की सारी जंग जीतने के बाद भी हर इंसान मौत से हार जाता है। मदर इंडिया माया और द सिंगिंग फिलीपिना जैसी फिल्मों में किरदार निभाकर लोगों के दिलों पर राज करने वाले साजिद खान आखिर जिंदगी से जंग हार गए।

वे लंबे समय से से कैंस की बीमारी से जूझ रहे थे, जिन्होंने 70 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। वैसे तो उन्होंने 22 दिंसबर को दम तोड़ दिया था, लेकिन जानकारी देरी से मिली। एक्टर साजिद खान को केरल के अलाप्पुझा जिले के कायमकुलम टाउन जुमा मस्जिद में उन्हें दफना दिया गया।

इससे उनके फैंस के दिल को काफी चोट पहुंची। साजिद खान के इकलौते बेटे समीर के मुताबिक, वे काफी दिनों से बीमार थे, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा था।

साजिद खान के बेटे ने दी बड़ी जानकारी

लोगों के दिल और दिमाग पर राज करने वाले एक्टर साजिद खान के निधन की जानकारी बेटे समीर ने दी। उन्होंने बताया कि उनके पिता अपनी दूसरी पत्नी के साथ केरल में जाकर रहने लगे थे। उन्होंने कहा- ‘मेरे पिता को राजकुमार पीतांबर राणा और सुनीता पीतांबर ने गोद लिया था।

उनकी परवरिश फिल्ममेकर मेहबूब खान ने की थी। इसके साथ ही वह कुछ समय से फिल्मों में सक्रिय नहीं थे, जिसकी वजह खराब स्वास्थ्य और गिरती उम्र रही। उन्होंने अधिकतर जीवन समाज-सेवा में ही बिताया।

वह अक्सर केरल आते थे और उन्हें यहां अच्छा लगा तो उन्होंने दोबारा शादी कर ली और यहीं के निवासी हो गए। इसके साथ ही साजिद खान को ‘माया’ में अपने कैरेक्टर से एक टीनेज आइडियल के तौर पर स्टारडम मिला।

इस फिल्म में निभाया था डाकू का किरदार

मशहूर एक्टर साजिद खान ने कई फिल्मों में किरदार निभाकर लोगों का दिल जीतने का काम किया। एक्टर फिलीपींस में एक मशहूर नाम बन गए और उन्होंने नोरा औनोर के साथ ‘द सिंगिंग फ़िलिपिना’,’माई फनी गर्ल’ और ‘द प्रिंस एंड आई’ जैसी फिल्मों में किरदार निभाया। इसके साथ ही साजिद खान ने मर्चेंट-आइवरी प्रोडक्शन ‘हीट एंड डस्ट’ में एक डाकू में भी रोल किया। इससे उनकी पहचान में चार चांद लगे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *