Bigg Boss 18: कनिका मान, दलजीत से कृष्णा श्रॉफ तक, ये कंटेस्टेंट हो सकते हैं सलमान खान के शो का हिस्सा
सलमान खान का ‘बिग बॉस 18’ रोहित शेट्टी के ‘खतरों के खिलाड़ी’ सीजन 14 को रिप्लेस करने वाला है. इस शो के लिए इंडस्ट्री के कई बड़े चेहरों को अप्रोच किया जा रहा है. हमने आपके साथ ये जानकारी शेयर की थी कि शोएब इब्राहिम और समीरा रेड्डी को मेकर्स ने इस शो में शामिल होने का ऑफर दिया है. अब इन दोनों के अलावा कुछ और भी बड़े नाम सामने आ रहे हैं, जो सलमान खान के मशहूर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ का हिस्सा बन सकते हैं.
‘खतरों के खिलाड़ी 13’ फेम कनिका मान सलमान खान के बिग बॉस का हिस्सा बन सकती हैं. कनिका को आलिया भट्ट की ‘लुक अ लाइक’ भी कहा जाता है. लेकिन कनिका को ये तुलना पसंद नहीं. वो चाहती हैं कि लोग उन्हें अपने टैलेंट के लिए पहचाने न कि आलिया भट्ट की तरह दिखाने की वजह से. कनिका के साथ-साथ दलजीत कौर का नाम भी बिग बॉस के लिए कन्फर्म माना जा रहा है. दरअसल दलजीत इससे पहले भी बिग बॉस के सीजन 13 का हिस्सा रह चुकी हैं.
बिग बॉस 13 का हिस्सा थीं दलजीत
सिद्धार्थ शुक्ला के सीजन का हिस्सा रह चुकीं दलजीत कौर शो के पहले एलिमिनेशन में ही बाहर हो गई थीं. अब उनकी दूसरी शादी टूटने के बाद वो काम की तलाश में हैं और बिग बॉस उनके लिए एक सही प्लेटफॉर्म हो सकता है. इस शो से न सिर्फ उन्हें अच्छा काम मिलेगा, बल्कि उन्हें एक ऐसा प्लेटफॉर्म भी मिलेगा, जहां वो अपनी बात दुनिया के सामने खुलकर रख सकती हैं. दलजीत ने पहली शादी बिग बॉस 16 फेम शालीन भनोट से की थी. इस शादी के टूटने के लंबे समय बाद उन्होंने एनआरआई बिजनेसमैन निखिल से शादी की थी. लेकिन शादी को एक साल होने से पहले ही उनकी शादी टूट गई. दलजीत का नाम भी बिग बॉस के लिए कन्फर्म माना जा रहा है.
View this post on Instagram
A post shared by Krishna Jackie Shroff (@kishushroff)
कृष्णा श्रॉफ हो सकती हैं बिग बॉस का हिस्सा
‘खतरों के खिलाड़ी’ से जैकी श्रॉफ की बेटी का पैक अप हो गया है. लेकिन मेकर्स चाहते हैं कि वो सलमान खान के बिग बॉस में भी बतौर कंटेस्टेंट शामिल हो. हालांकि कृष्णा श्रॉफ की तरफ से अब तक मेकर्स को कोई कन्फर्मेशन नहीं दिया गया है. लेकिन उनका मानना है कि अगर वो खतरों के खिलाड़ी जैसा शो कर सकती हैं तो बिग बॉस करने में भी उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी. अब जैकी श्रॉफ की बेटी और टाइगर श्रॉफ की बहन इस शो में शामिल होती हैं या नहीं ये देखना दिलचस्प होगा.
अनीता और सुरभि हो सकती हैं हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अनीता हसनंदानी और सुरभि ज्योति को भी फिर एक बार सलमान खान के बिग बॉस में शामिल होने के लिए संपर्क किया गया है. दोनों को चैनल की तरफ से डेढ़ करोड़ (अनीता हसनंदानी) और दो करोड़ (सुरभि ज्योति) की रकम ऑफर हुई है. लेकिन दोनों की तरफ से अब तक इस शो के लिए हां नहीं की गई है. इन दोनों की तरह अर्जुन बिजलानी को भी कई सालों से ये शो ऑफर हो रहा है. लेकिन उन्होंने हाल ही में ये स्पष्ट कर दिया है कि वो बिग बॉस नहीं करेंगे.