Bigg Boss 18: रजत दलाल का डांसिंग टैलेंट देख दंग रह गए घरवाले, इस एक्ट्रेस के साथ किया परफॉर्म

सलमान खान के ‘बिग बॉस 18’ में जब से रजत दलाल की एंट्री हुई है, तब से उन्होंने हर टास्क अपनी ताकत के दम पर ही जीता है. दोस्ती से लेकर दुश्मनी तक हर बात पर अपनी ताकत दिखाने वाले रजत का एक अलग अंदाज बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में देखने मिला. हाल ही में बिग बॉस के घर में हुए टास्क में रजत दलाल को रोमांटिक गाने पर डांस करते हुए देखा गया. लेकिन रजत ने न सिर्फ सबके सामने रोमांटिक डांस नंबर पर परफॉर्म किया, बल्कि उन्होंने घर में हुआ ये डांसिंग चैलेंज भी जीत लिया.
जब बिग बॉस के घर में डांसिंग चैलेंज का ऐलान करते हुए ये बताया गया कि रजत दलाल-चाहत पांडे और करणवीर मेहरा-ईडन रोज इन दो जोड़ियों के बीच ‘डांसिंग फेस ऑफ’ होने वाला है, तब सभी ने ये मान लिया था कि करणवीर मेहरा ही ये टास्क जीतेंगे, क्योंकि इससे पहले बिग बॉस के घर में हुआ एक डांसिंग चैलेंज करणवीर मेहरा और चुम दरांग जीत चुके थे. लेकिन इस टास्क में रजत दलाल ने सभी को सरप्राइज कर दिया. दरअसल रजत दलाल ने अब तक बिग बॉस के घर में हुई किसी भी एक्टिविटी या कार्य में डांस नहीं किया था. लेकिन उन्हें चाहत के साथ डांस करते हुए देख सभी दंग रह गए.

Rajat & Chahat dance performance like wow #BiggBoss18 #ChahatPandey #RajatDalal
pic.twitter.com/SWvcixHYup
— Sona🩷 (@Self_Awareness2) November 28, 2024

जीत गए रजत दलाल
रजत दलाल और चाहत पांडे ने ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के रणबीर सिंह और आलिया भट्ट पर फिल्माए गए ‘तुम क्या मिले’ इस रोमांटिक गाने पर डांस किया और रजत दलाल को इस तरह से रोमांटिक गाने पर डांस करते हुए देख सभी घरवाले थोड़ी देर के लिए शॉक हो गए. उन्होंने इस परफॉर्मेंस के दौरान रजत की खूब हौसला अफजाई भी की. आखिर में चाहत पांडे को अपनी बाहों में उठाकर गोल-गोल घूमते हुए रजत ने अपना ये डांस परफॉर्मेंस पूरा किया और उनका ये परफॉर्मेंस खत्म होने के बाद खुद करणवीर मेहरा ने भी तालियां बजाते हुए उनकी तारीफ की.
ईशा सिंह ने बनाया ‘विनर’
दोनों जोड़ियों की परफॉर्मेंस के बाद बिग बॉस ने शो की नई ‘टाइम गॉड’ ईशा सिंह को करणवीर मेहरा- ईडन रोज और रजत दलाल-चाहत पांडे की जोड़ी में से किसी एक को विनर बनाने का अधिकार दिया और ईशा ने रजत दलाल-चाहत पांडे की जोड़ी को इस अनोखे टास्क का विनर बना दिया.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *