Bigg Boss 18 Written Update : भूख हड़ताल से लेकर पुलिस की धमकी तक, सलमान खान के शो में हुआ खूब हंगामा
कलर्स टीवी के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ में जल्द ही पहला ‘वीकेंड का वार’ होने वाला है. सलमान खान के आने से पहले बिग बॉस के घर में खूब हंगामा देखने मिला. बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में हेमा और तेजिंदर ने भूख हड़ताल की. फिर गुणरत्न सदावर्ते ने हेमा और तेजिंदर का हाल देखकर सीधे बिग बॉस के खिलाफ पुलिस कंप्लेंट करने की धमकी दी. इस दौरान रजत दलाल और शिल्पा शिरोडकर के बीच भी झगड़ा देखने मिला. तो आइए बिग बॉस के घर में हुए हंगामे के बारे में विस्तार से बात करते हैं.
गुरुवार अक्टूबर 11 के बिग बॉस के एपिसोड की शुरुआत हेमा और बग्गा की भूख हड़ताल के साथ हुई. दोनों ने बिग बॉस उन्हें जेल से बाहर निकाले इसलिए ये हड़ताल शुरू की थी. लेकिन दोनों की ये हड़ताल सिर्फ 10 मिनट तक चली. फिर गुणरत्न सदावर्ते के अलावा बाकी घरवालों ने उन्हें खाना खाने के लिए मनाया और वो खाना खाने के लिए राजी भी हो गए. उनका ये बदलता रवैया देख बिग बॉस ने उन्हें कॉल करके खूब डांट भी लगाई.
Muskan kar rahi hai apni family ko miss. Send her your support in the comments.
Dekhiye #BiggBoss18, Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun 9:30 baje, sirf #Colors aur JioCinema par.#BiggBoss18 #BiggBoss #BB18@muskan_bamne pic.twitter.com/taaTtnXbrT
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 11, 2024
बिग बॉस ने लगाई डांट
बिग बॉस ने हेमा और तजिंदर की क्लास लगाते हुए कहा कि बिग बॉस की वजह से वो जेल में नहीं हैं. वो जेल में खुद की मर्जी से गए हैं. बिग बॉस की तरफ से उन्हें दो बार जेल से बाहर आने का मौका दिया गया था. लेकिन वो फिर भी अपनी मर्जी से बाहर नहीं आए. इसलिए उनकी ये धमकियां इस शो में काम नहीं आएंगी. हेमा और तजिंदर को बुरी तरह से डांट लगाने के बाद बिग बॉस ने उन्हें जेल से बाहर आने का एक और मौका दिया.
Some hidden talents should be kept hidden.
Dekhiye #BiggBoss18, Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun 9:30 baje, sirf #Colors aur @JioCinema par.#BiggBoss18 #BiggBoss #BB18@KaranVeerMehra #ChaahatPandey @Shrutika_arjun @chumdarang pic.twitter.com/bHBCMUQEAu
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 11, 2024
गुणरत्न सदावर्ते ने डे डाली धमकी
हेमा और तेजिंदर को बिग बॉस ने कहा कि अगर वो जेल से बाहर आना चाहते हैं तो उन्हें सब घरवालों का राशन स्टोर रूम में रख्नन होगा. बिग बॉस का ये चैलेंज दोनों ने मान लिया और आखिरकार वो जेल से बाहर हो गए. इस दौरान गुणरत्न सदावर्ते ने भी हेमा और तेजिंदर को सपोर्ट किया था. उन्होंने बिग बॉस को संविधान के खिलाफ जाने के लिए पुलिस कंप्लेंट करने की भी धमकी दे डाली, लेकिन बिग बॉस ने उन्हें नजरअंदाज किया. एक तरफ बिग बॉस ने लता और तेजिंदर की डांट लगाई वही दूसरी तरफ उन्होंने उन्हें गॉसिप देने वाली ईशा सिंह, ऐलिस कौशिक और अविनाश मिश्रा को अपना दोस्त भी बनाया.
शिल्पा और रजत की तकरार
रजत दलाल अक्सर बिग बॉस के घर में मशहूर कंटेस्टंट को टारगेट करते हुए नजर आते हैं. पहले तेजिंदर बग्गा के साथ उनका झगड़ा हुआ फिर चाहत पांडे को उन्होंने ‘चल निकल’ कहा और अब वो शिल्पा शिरोडकर पर निशाना साधते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने हेमा और तेजिंदर के पक्ष में बात न करने के लिए शिल्पा शिरोडकर को ‘फट्टू’ कहा. जब उनकी बातें सुनने के बाद शिल्पा शिरोडकर इमोशनल नजर आईं तब उन्होंने उनसे माफी मांगी और फिर उनके पीठ पीछे वो शिल्पा शिरोडकर की बुराई करने लगे.