ये है 1000 करोड़ की फिल्म देने वाली पहली भारतीय हीरोइन, 46 की उम्र में भी है सिंगल, फेमस एक्टर संग रहा अफेयर

Anushka Shetty first Indian heroine to give worth Rs 1000 crore: भारतीय सिनेमा में 1000 करोड़ का क्लब अब कोई खास नहीं रह गया है. 2022 में चार फिल्मों ने दुनिया भर में 1000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी और फिर 2023 में शाहरुख खान और रणबीर कपूर ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया. हालांकि, इस बार साउथ की फिल्मों ने भी जबरदस्त कमाई की जिनमें जेलर, विक्रम और लियो है. हाल के सालों में दीपिका पादुकोण, नयनतारा और श्रीनिधि शेट्टी जैसी अभिनेत्रियों की ऐसी फिल्में सुर्खियों में रही हैं जिन्होंने इस आंकड़े को पार किया है. लेकिन इस क्लब की स्थापना करने वाली फिल्म में अभिनय करने वाली पहली प्रमुख महिला का नाम बहुत से लोग अनुमान नहीं लगा पाते हैं और वो भी साउथ सिनेमा से आती हैं न कि बॉलीवुड से.

1000 करोड़ की फिल्म देने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री: भारतीय सिनेमा में 1000 करोड़ क्लब की स्थापना मई 2017 में हुई थी जब एसएस राजामौली की बाहुबली: द कन्क्लूजन ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले सप्ताह में ही यह आंकड़ा पार कर लिया था. फिल्म ने दुनिया भर में 1700 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की और कुछ समय के लिए यह अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई. इसमें प्रभास के साथ- साथ अनुष्का शेट्टी ने भी हर किसी को अपने अभिनय से इंप्रेस किया था.

2017 में के अंत में दंगल ने यह रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिसे चीन में देर से रिलीज़ किया गया. लेकिन तब तक की अपनी उपलब्धि के कारण, बाहुबली 2 ने इतिहास की किताबों में 1000 करोड़ क्लब के ‘संस्थापक’ के रूप में अपना नाम दर्ज करा लिया था. और इसमें सबसे आगे- प्रभास और राणा दग्गुबाती के साथ फिल्म की मुख्य अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी थीं.

अनुष्का शेट्टी का दक्षिण में प्रभावशाली रिकॉर्डः अनुष्का शेट्टी पिछले डेढ़ दशक से तेलुगु फिल्म उद्योग की अग्रणी अभिनेत्रियों में से एक रही हैं. उन्होंने 2005 में सुपर से अपना फिल्मी सफर शुरू किया और खुद को एक भरोसेमंद स्टार के रूप में स्थापित कर लिया है.

अनुष्का उन कुछ भारतीय अभिनेत्रियों में से एक हैं जिन्होंने दो महिला प्रधान फिल्मों (female centric movies) का नेतृत्व किया जो बड़ी हिट रहीं. इनंमें अरुंधति और रुद्रमादेवी बड़े उदाहरण हैं जिनके जरिए अभिनेत्री ने अपनी अलग पहचान बनाई.

अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी ने तेलुगु और तमिल दोनों में कई अन्य बड़ी हिट फिल्मों में भी काम किया है. इनमें विक्रमारकुडु, सौर्यम, सिंगम के साथ-साथ दो बाहुबली फिल्में भी शामिल हैं.

बात अगर अभिनेत्री की पर्सनल लाइफ के बारे में करें तो उनका स्टेटस फिलहाल सिंगल हैं. 46 की उम्र में भी उनकी शादी से जुड़ी कोई खबर नही हैं लेकिन फैंस उनके इस खास मौके का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *