Bigg Boss Marathi 5 Winner : सिर्फ पैसे, गाड़ी और गहने ही नहीं सूरज चव्हाण को मिला और एक बड़ा सरप्राइज

सूरज चव्हाण ने न ही पढाई की है, न ही उन्हें ठीक से बात करना आता है. वो नहीं जानते हैं कि शहर में आकर या फिर बड़े से फाइव स्टार होटल में जाकर किस तरह से बर्ताव करना चाहिए. लेकिन उनमें एक बात जरूर है और वो है इंसानियत. आमतौर पर बॉस के घर में कंटेस्टेंट साफ-सफाई की ड्यूटी से दूर भागते हैं. लेकिन सूरज बिना किसी ड्यूटी के भी बिग बॉस के घर का ग्राउंड अपना घर समझकर साफ करते थे. सूरज की इंसानियत, उनकी मासूमियत पर पूरे महाराष्ट्र ने अपना दिल कुर्बान किया. ये सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रितेश देशमुख के बिग बॉस मराठी सीजन 5 का विनर बन गया है. जब रितेश देशमुख ने बिग बॉस मराठी के मंच पर विनर के नाम की घोषणा की, तब सूरज को अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा सरप्राइज मिला और ये पूरे बिग बॉस के इतिहास में पहली बार हुआ है.
जब सूरज चव्हाण के नाम की घोषणा की गई तब कलर्स टीवी के प्रोग्रामिंग हेड और मशहूर मराठी निर्देशक केदार शिंदे ने ये घोषित किया कि वो जल्द ही सूरज के साथ एक फिल्म बनाने वाले हैं. ‘एक दिन मैं बड़े पर्दे पर दिखूंगा’ ये ख्वाब लेकर बिग बॉस के घर में कई सितारे एंट्री करते हैं, लेकिन सूरज वो पहला सितारा हैं, जिनका सपना बिग बॉस के घर से बाहर आने से पहले ही पूरा होने जा रहा है. ट्रॉफी और फिल्म के साथ-साथ सूरज को इनाम के तौर पर 10 लाख रुपये का ज्वेलरी वाउचर भी दिया गया है.

Grand Finale मध्ये performance भारी होणार, अभिजीत आणि सूरज डान्सचा धुरळा उडवणार
BIGG BOSS मराठीचा Grand Finale, उद्या संध्या. 6 वा. फक्त कलर्स मराठीवर आणि विनामूल्य @officialjiocinema वर.#ColorsMarathi #BIGGBOSSMarathi #JioCinema #BBM #Promo #GrandFinale pic.twitter.com/Hpw0HcUhsg
— Colors Marathi (@ColorsMarathi) October 5, 2024

खुद के लिए बनाएंगे घर
फिल्म और गहनों के साथ सूरज 14 लाख 60 हजार का चेक और एक इलेक्ट्रिक स्कूटर घर लेकर जा रहे हैं. टूटी हुई चप्पल पहनकर बिग बॉस के घर में आए सूरज के पास ‘वीकेंड का वार’ पर पहनने के लिए कपड़े भी नहीं थे. अपने माता-पिता की मौत और बहनों की शादी होने के बाद वो अपनी बुआ के पास रहते थे. भगवान शिव को अपने पिता मानने वाले सूरज अब बिग बॉस से मिले हुए पैसों से खुद के लिए एक पक्का घर बनाने वाले हैं और उस घर का नाम वो ‘बिग बॉस’ रखेंगे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *