Bigg Boss OTT 3 : दो पत्नियों का…अरमान मलिक पर एल्विश यादव के दोस्त लवकेश का निशाना, हुआ बड़ा झगड़ा
अनिल कपूर के बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में कंटेस्टेंट के दिन की शुरुआत आपसी झगड़े के साथ ही होती है. हाल ही में बिग बॉस के घर में, दो बीवियों के साथ शो में एंट्री करने वाले अरमान मलिक और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव के खास दोस्त लवकेश कटारिया में काफी बड़ा झगड़ा देखने को मिला. हालांकि ये झगड़ा अब तक बिग बॉस के एपिसोड में नहीं दिखाया गया है. लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस झगड़े में दोनों ने एक-दूसरे की पर्सनल लाइफ पर जमकर निशाना साधा.
अरमान और लवकेश में हुई लड़ाई में सबसे पहले अरमान ने एल्विश को लेकर लवकेश पर तंज कसा. फिर क्या था लवकेश ने भी अरमान की दो बीवियों को झगड़े में घसीटा. अरमान ने एल्विश से कहा, “कटारिया, तुम अपना खुद का नाम कब बनाने वाले हो? तुम्हारे नाम से तुम्हें कोई नहीं जानता. तुम्हें जानने के लिए लोगों को गूगल सर्च में एल्विश यादव का दोस्त टाइप करना पड़ता है. अरमान की ये बात सुनने के बाद लव ने उनपर पलटवार करते हुए कहा कि तुम्हें भी लोग दो बीवियों के पति के नाम से जानते हैं. तुम्हारी भी कोई अपनी पहचान नहीं है. अब इन झगड़े में लव या अरमान में से किसकी जीत हुई ये जानने के लिए आपको बिग बॉस का आने वाला एपिसोड देखना होगा.
Ho rahi hai Armaan aur Kritika ki fun vlogging jismein feature kar rahe hai ghar ke popular aur badmaash contestants – Vishal aur Lovekesh
Jaanne ke liye dekhiye #BiggBossOTT3 24 hrs Live Channel on JioCinema Premium.#ArmaanMalik #KritikaMalik #BBOTT3onJioCinema #BBOTT3 pic.twitter.com/cV8uGmtXcS
— JioCinema (@JioCinema) July 18, 2024
एल्विश के मैनेजर हैं लवकेश
दरअसल ‘कटारिया’ नाम से मशहूर लवकेश एल्विश यादव के मैनेजर का काम करते थे. जब एल्विश ने बिग बॉस ओटीटी 2 के घर में बतौर कंटेस्टेंट एंट्री की थी तब लवकेश ने ही उनकी वोटिंग कम्पैन संभाली थी. वैसे तो उनके खुद के 1 मिलियन फॉलोवर्स हैं, लेकिन एल्विश यादव के करोड़ो फैन्स भी उन्हें सपोर्ट करते हैं और यही वजह है कि उन्हें ‘बिग बॉस ओटीटी’ के सीजन 3 का विनर बताया जा रहा है. अरमान मलिक की बात करें तो अपनी दो बीवियों के साथ शो में एंट्री करने वाले अरमान की पहली बीवी पायल मलिक इस शो से बाहर हो गई हैं और उनकी दूसरी पत्नी कृतिका फिलहाल उनके साथ इस शो में हैं.