Bike Maintenance Tips: डेली करते हैं सेल्फ स्टार्ट? तो खराब हो जाएगा बाइक-स्कूटी का ये पार्ट!

कुछ लोग अपने Mobile से तो कुछ लोग अपनी Car, Bike और Scooter से बहुत ही ज्यादा प्यार करते हैं, मानो जैसे इन चीजों में ही लोगों की जान बसती हो. लेकिन अपनी चीजों से प्यार या फिर लगाव करने से कुछ नहीं होगा, अगर आप चाहते हैं कि आपकी चीजें हमेशा अच्छी कंडीशन में रहें तो इसके लिए आपको मैंटेनेंस पर ध्यान देना होगा.
हम आज आप लोगों को बताएंगे कि आखिर Motorcycle और Scooter चलाने वाले लोग कौन सी गलती कर बैठते हैं जिस वजह से बाइक या स्कूटी खर्चा मांगने लगती है? शब्बीर ऑटोमोबाइल (मधु विहार, आईपी एक्सटेंशन दिल्ली) के मालिक अनिल कुमार से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि जब से ऑटो कंपनियों ने बाइक और स्कूटी में सेल्फ स्टार्ट फीचर देना शुरू किया, तब से हर कोई सेल्फ स्टार्ट करना ही पसंद करता है. लेकिन लोगों की यही छोटी सी गलती बाइक और स्कूटर को खराब कर सकती है.
Bike Maintenance Tips: कैसे होता है नुकसान
चौंक गए कि आखिर सेल्फ-स्टार्ट करने से किस तरह से बाइक या फिर स्कूटी को नुकसान पहुंच सकता है? अनिल कुमार बताते हैं कि जब आप हर दिन सेल्फ स्टार्ट ही करते रहेंगे और बाइक या फिर स्कूटी में दी किक का इस्तेमाल नहीं करेंगे तो किक जाम होने लगती है.
अनिल कुमार ने बताया कि किक एक दिन में जाम नहीं होता, लेकिन अगर कोई व्यक्ति तीन से चार महीने तक लगातार बिन किक स्टार्ट किए, हर रोज सेल्फ स्टार्ट ही करता रहेगा तो 3 से 4 महीने बाद किक जाम हो जाएगी. अगर ऐसा हुआ और किसी दिन आपका सेल्फ-स्टार्ट फीचर काम नहीं किया तो आपकी किक भी जाम है तो आप बाइक या फिर स्कूटी को किस तरह से स्टार्ट करेंगे, क्या आपने सोचा है?
अनिल कुमार से मिली जानकारी के मुताबिक, जाम किक को ठीक करवाने में 150 रुपये से 250 रुपये तक का खर्च आ सकता है. इस खर्च से बचने का भी रास्ता अनिल कुमार ने बताया है.
Scooter Maintenance Tips: बचने का ये है तरीका
अनिल कुमार ने सलाह दी है कि हर रोज कम से कम एक बार किक से बाइक या फिर स्कूटी को जरूर स्टार्ट करें, ऐसा करने से आपके बाइक या फिर स्कूटी की किक जाम नहीं होगी.
हर रोज सुबह जब भी पहली बार बाइक या स्कूटी को स्टार्ट करें तो सेल्फ की जगह किक का इस्तेमाल करना सही होगा, क्योंकि दिनभर के बाकी कामों के बीच आप बाद के लिए अगर इस काम को छोड़ेंगे कि शाम को कर लेंगे या बाद में कर लेंगे तो अक्सर इंसान काम के चक्कर में इस चीज को भूल जाता है, इसलिए सबसे बेस्ट है कि जब भी सुबह पहली बार बाइक या स्कूटी स्टार्ट करें तो किक का इस्तेमाल करें ताकि किक जाम होने की दिक्कत न हो.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *