बिलावल भुट्टो ने नवाज शरीफ संग सरकार बनाने से किया इंकार, कहा- वे PM बने तो मैं विदेश मंत्री नहीं बनूंगा

पाकिस्तान में इसी हफ्ते चुनाव होने जा रहे हैं। इस बीच देश के पूर्व विदेशी मंत्री ने बड़ा ऐलान कर दिया है। पूर्व विदेश मंत्री और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के चेयरमैन बिलावल भुट्टो ने कहा है कि अगर नवाज शरीफ फिर प्रधानमंत्री बनते हैं तो वो उनकी सरकार में शामिल नहीं होंगे।

वॉयस ऑफ अमेरिका को दिए गए एक साक्षात्कार में बिलावल भुट्टो ने ये भी कहा कि उनकी शरीफ सरकार में विदेशी मंत्री का पद लेने में भी कोई दिलचस्पी नहीं है। बिलावल ने कहा, यह (पीएमएल-एन) अब वह पार्टी नहीं है जो वोट का सम्मान करती है।

बिलावल ने कहा कि वो फिर से उसी पुरानी सियासत का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं। हमारे यहां की दोनों पार्टियां (नवाज की PMLN और इमरान खान की PTI) सिर्फ नफरत फैला रही हैं। मुल्क को इसी से तो बचाना मेरा मिशन है।

हालांकि बिलावल की बातों से ऐसा प्रतीत होता है कि उन्हें ये अंदाजा हो चुका है कि अगले चुनाव में नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन ही जीतने वाली है। उन्होंने नवाज शरीफ पर चुनावों में हेरफेर करने के लिए प्रशासन पर दबाव डालने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कार्यवाहक सरकार और प्रशासन पूर्व प्रधानमंत्री का पक्ष ले रही है।

इससे पहले सिंध में एक रैली को संबोधित करते हुए बिलावल ने जनता से कहा कि अगर वे ‘शेर’ को रोकना चाहते हैं तो वे उनकी पार्टी के चुनाव चिह्न तीर के लिए वोट करें। बिलावल ने कहा, “आप बस पीपीपी को जिताएं। मैं इस शेर को संभाल लूंगा।” आपको बता दें कि शेर पीएमएल-एन का चुनाव चिन्ह है।

पीएमएल-एन सुप्रीमो नवाज शरीफ पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए पीपीपी नेता ने कहा कि वह किसी भी तरह से चौथी बार सत्ता में लौटना चाहते हैं। पीएमएल-एन नेतृत्व की आलोचना करते हुए बिलावल ने कहा कि वे लोगों की समस्याओं को नहीं समझते हैं, उन्होंने कहा कि वे सिर्फ चौथी बार देश पर शासन करना चाहते हैं।

आपको बता दें कि पाकिस्तान में इमरान खान को सत्ता से हटाने के बाद देश में 13 दलों की पाकिस्तान डेमोक्रेटिक फ्रंट (PDM) सरकार बनाई गई थी। नवाज के भाई शाहबाज शरीफ इस सरकार में प्रधानमंत्री थे और बिलावल विदेश मंत्री थे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *