बिल 6 लाख और खाते में बस 41 रुपये: दिल्ली के फाइव स्टार होटल में जब पहुंची ‘मिस हवा हवाई’

राजधानी में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दिल्ली के एयरोसिटी में स्थित द पुलमैन होटल कर्मचारी उस वक्त हैरान रह गए जब उन्हें पता चला कि उनके होटल में पिछले 15 दिनों से जो महिला महंगी – महंगी सर्विस का आनंद उठा रही थी। वो तो कंगाल है उसके अकाउंट में 100 रुपये भी नहीं हैं। जब कर्मचारियों को इस महिला के बारे में पता चला तो उन्होंने उस पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज करा दिया। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला…

अकाउंट में थे 41 रुपये

पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि एयरोसिटी के पुलमैन होटल में एक महिला 13 दिसंबर को फर्जी नाम से बुकिंग की थी। उसके बाद वो 15 दिनों तक होटल में रही और यहां की कई सर्विसेज भी ली। इस दौरान उस महिला ने 2 लाख 11 हजार रुपये की तो केवल स्पा सर्विस ली। 15 दिन बाद जब महिला के ठहरने का बिल 5 लाख 80 हजार बना तो उसने UPI पेमेंट किया, लेकिन होटल वालों का कहना है कि महिला के पेमेंट करने पर उनके पास कोई भी पेमेंट नहीं आई। जिसके बाद जब होटल स्टाफ ने महिला को बैंक स्टेटमेंट दिखाने को कहा तो महिला ने साफ मना कर दिया और वहां से भगाने की कोशिश की। महिला को भागता देखकर होटल की सिक्योरिटी ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को इसकी सूचना दी। उसके बाद जांच में पता चला कि महिला के अकाउंट में महज 41 रुपये थे।

इन धाराओं के तहत दर्ज किया केस

IGI एयरपोर्ट पुलिस ने महिला के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था लेकिन बाद में पुलिस ने धारा 419 (प्रतिरूपण द्वारा धोखाधड़ी के लिए सजा), 468 (धोखाधड़ी के उद्देश्य से जालसाजी) और 471 (जाली दस्तावेज को असली के रूप में इस्तेमाल करना) को एफआईआर में जोड़ दिया है। बता दें कि आरोपी महिला पुलिस के साथ जांच में बिल्कुल भी सहयोग नहीं कर रही है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *