इस अंदाज में क्रिसमस हॉलीडे मना रही बिपाशा बसु, इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
क्रिसमस वेकेशन कर रही एंजॉय
दरअसल, अभिनेत्री अपने पति करण सिंह ग्रोवर और अपनी लाडली बेटे के साथ क्रिसमस वेकेशन एंजॉय करती हुई नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर डेस्टिनेशन वीडियो शेयर किया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि वह अपनी बेटी को गोद में लिए डांस कर रही है। साथ ही वह अपनी बेटी को क्रिसमस ट्री भी दिखा रही हैं जोकि बहुत अच्छी तरह से सजाया गया है। इस दौरान कपल ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “क्रिसमस की भावना में”।
View this post on Instagram
करण ने लिखी ये बातें
वहीं, टीवी इंडस्ट्री के फेमस एक्टर करण सिंह ग्रोवर ने भी अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह अपनी बेटी देवी का हाथ पकड़े नजर आ रहे हैं। इसे शेयर करते हुए अभिनेता ने लिखा, “तुम हमेशा सबसे चमकदार रोशनी हो, तुम हमेशा सबसे जादुई आतिशबाजी हो माँ! हमारे होने के लिए धन्यवाद! हम तुमसे प्यार करते हैं!” इसके साथ ही उन्होंने आगे लिखा, “बिपाशा बसु आप अपनी आतिशबाजी”।
View this post on Instagram
बता दें कि शादी के 6 साल बाद बिपाशा ने एक बच्ची को जन्म दिया। जिनका नाम उन्होंने देवी रखा है। अपनी बेटी को लेकर अभिनेत्री ने खुलासा किया था कि जन्म के बाद डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि देवी के दिल में छेद है। इस खबर को सुनकर दोनों बहुत ज्यादा टूट गए थे। वहीं, एक्ट्रेस ने बच्ची की हार्ट सर्जरी करने से भी इंकार कर दिया था, लेकिन करण के समझाने के बाद वो इस चीज के लिए राजी हो गई थी। फिलहाल, अभी वो स्वास्थ्य हैं और हाल ही में 12 नवंबर को देवी का मालदीव में पहला जन्मदिन मनाया गया।