BJP सदस्यता अभियान से जुड़े 2 करोड़ लोग, सांसद से लेकर सरपंच तक अभियान में जोड़ने का लक्ष्य

बीजेपी ने देशभर में मेगा सदस्यता अभियान की शुरुआत की है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी का पहला सदस्य बनकर इस सदस्यता अभियान की शुरुआत की. आज इस सदस्यता अभियान से दो करोड़ लोग जुड़ चुके हैं. इसके बाद 9 राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों ने इस अभियान को आगे बढ़ाने के लिए एक बैठक की. इस बैठक में अभियान को बेहतर बनाने और अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने को लेकर चर्चा हुई. साथ ही सांसद से लेकर सरपंच तक, सभी को इस अभियान से जोड़ने के लक्ष्य पर भी चर्चा हुई.
बिहार, मध्य प्रदेश, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक राज्यों की समीक्षा बैठक बीजेपी मुख्यालय में जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह के साथ हुई. राज्यों को यह टारगेट दिया गया है कि जितने वोट मिले हैं, उनके 75 से 80 प्रतिशत तक सदस्य बनाने का लक्ष्य पूरा किया जाए.
वहीं, मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौड़, बिहार अध्यक्ष दिलीप जायसवाल समेत कई राज्यों के अध्यक्ष इस बैठक में शामिल हुए. सदस्यता अभियान से जुड़े राष्ट्रीय और क्षेत्रीय प्रभारी भी बैठक में उपस्थित थे.
बीजेपी ने रखा 10 करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य
बता दें कि बीजेपी हर पांच साल में सदस्यता अभियान चलाती है. इस बार बीजेपी ने 10 करोड़ नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. बीजेपी का यह अभियान 51 दिनों तक चलेगा. खास बात यह है कि यह सभी काम पार्टी को 51 दिन के अंदर ही पूरा करना है. साल 2014 में जब पार्टी ने सदस्यता अभियान चलाया था, तब पार्टी ने 11 करोड़ से अधिक सदस्य जोड़े थे और यह अभियान करीब 6 महीने तक चला था.
बीजेपी का सदस्यता अभियान ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से शुरू किया गया है. ऑनलाइन मोड में मिस्ड कॉल और नमो ऐप से पार्टी के सदस्य बना जा सकता है. एक बार जो सदस्य बन जाता है, वह 6 साल तक पार्टी का सदस्य रहेगा. उसके बाद फिर से सदस्यता का रिन्यूअल किया जाता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *