चंडीगढ़ मेयर चुनाव से पहले भिड़े BJP और AAP कार्यकर्ता, जमकर हुई मारपीट

चंडीगढ़ मेयर चुनाव से पहले नगर निगम कार्यालय में मंगलवार को बीजेपी और आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हुई. यह हंगामा कांग्रेस उम्मीदवार जसबीर सिंह बंटी को अपने साथ ले जाने के लिए हुआ. इससे पहले कांग्रेस उम्मीदवार जसबीर सिंह बंटी के पिता ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर अपने बेटे को बंधक बनाने का आरोप भी लगाया. वह लगातार इस बात पर अड़े रहे कि वह बेटे से बात करना चाहते हैं, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लकी लगातार कहते रहे कि जो भी बात है वह यहीं करें. काफी देर तक हंगामा चलता रहा. इसके बाद पुलिस बल तैनात किया गया.

चंडीगढ़ मेयर इलेक्शन के लिए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में गठबंधन हो चुका है. मंगलवार को आम आदमी पार्टी उम्मीदवार के समर्थन में कांग्रेस उम्मीदवार जसबीर सिंह बंटी अपना नामांकन पत्र वापस लेने नगर निगम कार्यालय पहुंचे. यहां पर उन्हें ले जाने के लिए भाजपा और आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई. इसी बीच जसबीर सिंह बंटी के पिता ने खूब हंगामा किया. उन्होंने कहा कि वह कई दिन से बेटे से बात नहीं कर पा रहे हैं, वह बेटे से बात करना चाहते है. कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लकी ने जब उनके पिता से कहा कि यहीं पर बात कर लें तो वह बिफर गए.

काफी देर तक चलता रहा हंगामा

चंडीगढ़ नगर निगम में काफी देर तक हंगामा चलता रहा. इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लकी बार-बार वहीं पर बात करने के लिए मनाते हुए नजर आए. उन्होंने ये तक आरोप लगा दिया कि भाजपा ने जसबीर सिंह बंटी के पिता पर प्रेशर बनाया है. जिस वक्त हंगामा हुआ, उस वक्त भाजपा से वरिष्ठ नेता संजय टंडन, भाजपा उपाध्यक्ष देवेंद्र बबला, आम आदमी पार्टी के सह प्रभारी डॉक्टर एस एस आहलूवालिया और चंडीगढ़ संयोजक प्रेम गर्ग भी मौके पर मौजूद थे.

नगर निगम कार्यालय पर फोर्स तैनात

नगर निगम कार्यालय पर हुए हंगामे के बाद यहां भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है. डीएसपी गुरमुख सिंह मौके पर पहुंचे. हंगामे की सूचना के बाद आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ता नगर निगम कार्यालय पहुंच गए. अचानक भीड़ बढ़ने पर पुलिस सुरक्षा भी बढ़ाई गई. भाजपा नेता बीजेपी नेता देवेंद्र बबा ने आरोप लगाया कि जसबीर सिंह बंटी को किडनैप किया गया है. उनके पिता के फोन पर वह उन्हें छुड़वाने के लिए पहुंचे हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *