चंद्रयान-3 ने भारत के प्रति दुनिया का नजरिया बदल दिया, यंग इनोवेटर्स से संवाद में PM मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि ISRO ने चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग से जो सफलता अर्जित की वह सिर्फ सफलता नहीं है. इसने भारत के प्रति दुनिया का नजरिया ही बदल दिया. अब दुनिया में ये भाव सशक्त हुआ है कि भारत कुछ भी कर सकता है. उन्होंने कहा कि आज टेक्नोलॉजी अभूतपूर्व तरीके से जीवन का एक हिस्सा बन गई है और प्रौद्योगिकी का आयात न करना या इसके लिए दूसरों पर निर्भर न रहना भारत का लक्ष्य होना चाहिए.

स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2023 के समापन समारोह में यंग इनोवेटर्स से बातचीत में पीएम मोदी ने कहा कि भारत के पास दुनिया का सबसे बड़ा भंडार है. यह दुनिया को वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए कम लागत वाला गुणवत्तापूर्ण, टिकाऊ व व्यापक समाधान प्रदान कर सकता है. पीएम मोदी ने कहा कि आज हम समय के उस निर्णायक मोड़ पर हैं, जहां हमारा हर प्रयास अगले हजार साल के भारत की नींव को मजबूत करेगा.

यंग इनोवेटर्स से संवाद मुझे बहुत कुछ सिखाता है

पीएम मोदी ने यंग इनोवेटर्स से बातचीत की शुरुआत में कहा कि आप लोगों से बातचीत के लिए मैं सुबह से ही इंतजार कर रहा था. पीएम मोदी ने कहा कि मैंने दिन में कई बार अपनी टीम से बात की और हैकथॉन के बारे में जानकारी ली. पीएम ने कहा कि हैकथॉन में आप युवा मेहनत करते हैं, लेकिन सीखने का अवसर मुझे मिलता है, मेरी कोशिश रहती है कि जब भी स्मार्ट इंडिया हैकथॉन हो रहा हो तब मैं आपसे संवाद जरूर करूं.

यंग इनोवेटर्स के प्रोजेक्ट के बारे में जाना

पीएम मोदी ने बारी-बारी से सभी इनोवेटर्स के ग्रुप से बातचीत की. पीएम ने उनके प्रोजेक्ट के बारे में भी पूछा, इसमें गुजरात के एक ग्रुप ने इसरो की मदद के लिए बनाए गए प्रोजेक्ट के बारे में बताया. छात्रों ने बताया कि चंद्रयान-3 से अभी हमें मध्यम रिशॉल्यूशन वाली पिक्चर मिली हैं, इनें इमेज प्रोसेसिंग और एआई की तकनीक की मदद से सुपर रिशॉल्यूशन में बदलेंगे और इनसे हजार मैप् बनाए जाएंगे, ताकि हमें ये पता चल सके कि चांद पर कहां क्रेटर्स हैं और कहां पर सेफ लैंडिंग हो सकेगी. इसके अलावा कर्नाटक के छात्रों के ग्रुप ने रेलवे कार्गों के लिए किए जा रहे रिसर्च के बारे में बताया. उड़ीसा के ग्रुप ने बताया कि कैसे वह एआई की मदद से एक ऐसा मॉडल बना रहे हैं, जिससे बच्चों की मेंटल हेल्थ के बारे में पता चल सके.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *