हिंदुओं की वजह से मुस्लिम सुरक्षित पर भाजपा ने पैदा कर दी खाई, सपा नेता सलीम शेरवानी का बड़ा बयान
समाजवादी पार्टी के नेता सलीम शेरवानी ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि एक मुस्लिम होने के नाते अगर मैं एक धर्मनिरपेक्ष देश में सुरक्षित महसूस करता हूं तो इसका श्रेय हिंदुओं को जाता है क्योंकि वे मुझे सुरक्षित महसूस कराते हैं.
पर दुर्भाग्य ये है कि जब से भाजपा सत्ता में आई है, उन्होंने हिंदुओं और मुसलमानों के बीच खाई पैदा कर दी है.
सपा नेता ने कहा कि भाईचारा से ही देश का विकास हो सकता है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बांसवाड़ा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मुसलमानों के खिलाफ टिप्पणी की थी. पीएम मोदी ने कहा था कि कांग्रेस की अर्बन नक्सल सोच की नजर अब मेरी माताओं-बहनों के मंगलसूत्र पर है. हमारी माताओं-बहनों के आभूषण और निजी संपत्ति घुसपैठियों को बांटना चाहती है.
देश में नफरत के बीज बो रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी- कांग्रेस
इतना ही नहीं, पीएम मोदी ने ये भी कहा कि कांग्रेस आपकी संपत्ति मुसलमानों को बांट देगी, जिनके ज्यादा बच्चे हैं उनको बांट देगी. कांग्रेस वाले आपकी संपत्ति घुसपैठियों को दे देंगे. पीएम मोदी की इस टिप्पणी के बाद सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस-सपा समेत कई विपक्षी दलों ने बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने कहा है कि प्रधानमंत्री देश में नफरत के बीज बो रहे हैं.
ओवैसी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री के घुसपैठिए वाले बयान पर AIMIM चीफ और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने हमला बोला. उन्होंने कहा, ‘पीएम मोदी ने मुसलमानों को घुसपैठिए बुलाया और कहा कि उनके ज्यादा बच्चे होते हैं. 2002 से लेकर अब तक, मोदी जी की बस एक ही गारंटी रही है, भारत के मुसलमानों को गालियां दो और वोट बटोरो. अगर बात मुल्क की संपत्ति की हो रही है तो मोदी सरकार में देश के धन पर पहला हक उनके अरबपति दोस्तों का रहा है. भारत के 1 फीसदी लोग आज देश का 40 प्रतिशत धन खा गए. आम हिन्दुओं को मुसलमानों का डर दिखाया जा रहा है, पर सच तो यही है कि आपके पैसों से कोई और अमीर हो रहा है.