2024 चुनाव के लिए फुल एक्शन में बीजेपी, रणनीति में किया ये बड़ा बदलाव

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) मिशन 2024 में जुट चुकी है. पार्टी के दिग्गज नेता एक्शन मोड में हैं. बैठकों का दौर चल रहा है. इस बीच, पार्टी ने हरेक संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव ऑफिस खोलने का फैसला किया है. पार्टी ने सभी प्रदेश अध्यक्षों को इसका निर्देश भी दे दिया है. प्रदेश अध्यक्षों को 30 जनवरी से पहले पार्टी ऑफिस खोलने का निर्देश मिला है.

बीजेपी ने प्रदेश संगठनों को कहा है कि लोकसभा चुनाव की तारीखों और पार्टी के उम्मीदवारों के नाम का इंतजार किए बिना सभी लोकसभा में पार्टी के चुनाव कार्यालय खोलें जाए. सभी लोकसभा क्षेत्र में खुलने वाले ये बीजेपी के चुनाव ऑफिस उम्मीदवारों के नाम के ऐलान के पहले ही काम करना शुरू कर देंगे और चुनाव प्रचार सामग्री समेत उस संसदीय क्षेत्र की चुनावी तैयारियों, बैठकों और सभी गतिविधियों का केंद्र होंगे. अभी तक उम्मीदवारों के नाम के ऐलान के बाद उम्मीदवार लोकसभा क्षेत्र में चुनाव ऑफिस खोलते थे.

चुनावी खर्चे कम करने का आदेश

सााथी ही पार्टी ने अपने प्रदेश संगठनों और कार्यकर्ताओं को चुनावी खर्चें कम करने को कहा है. प्रदेश संगठनों को जिम्मेदारी दी गई है कि कार्यकर्ताओं को बताएं कि झंडे, बैनर, पोस्टर, वाहन आदि में कम से कम खर्च करें. कार्यकर्ताओं को ये भी कहा गया है कि जनता को समझाएं कि पैसे खर्च करके चुनाव जीतना कांग्रेस का कल्चर है जो बाद में कांग्रेस नेताओं द्वारा किए जाने वाले करप्शन की वजह बनता है.

इससे पहले बीजेपी राष्ट्रीय पदाधिकारियों की दो दिन तक बैठक हुई, जिसमें 10% वोट शेयर बढ़ाने यानि ओवरऑल 50% मत पाने और बहुत बड़े मार्जिन के साथ चुनाव जीतने का लक्ष्य रखा गया है. पार्टी का फोकस नए वोटर्स पर रहेगा.

नए मतदाताओं को लेकर सम्मेलनों की शुरुआत 24 जनवरी से युवा मोर्चा करेगा. बीजेपी युवा मोर्चा पूरे देश में 5000 सम्मलेन करेगा. नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए देशभर में बीजेपी यूथ आउटरीच चलाएगी. वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए जल्द ही कई तरह के कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तैयार किया जाएगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *