राम मंदिर के उद्घाटन के लिए बीजेपी ने सेट किया एजेंडा, जेपी नड्डा ने दिए ये निर्देश

अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के उद्घाटन का करोड़ों लोगों को बेसब्री से इंतजार है. इस बीच बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी प्रदेश अध्यक्षों और प्रदेश इकाइयों को निर्देश जारी किया है. उन्होंने 22 जनवरी को दीप जलाने और दिवाली मनाने के साथ-साथ 9 दिनों तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाने को कहा है. नड्डा ने पत्र जारी कर इस एजेंडे पर काम करने के निर्देश दिए हैं.

उन्होंने कहा कि अयोध्या के राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा एवं राम मंदिर के उद्घाटन के अवसर पर 22 जनवरी को अपने-अपने घरों में श्रीराम ज्योति जलाने एवं दीपावली मनाएं. 14 जनवरी से 22 जनवरी तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाए. वहीं, पार्टी के द्वारा सभी तीर्थ क्षेत्रों में विशेष स्वच्छता का अभियान चलाया जाय. मंदिर एवं पूजा स्थल के आस-पास के क्षेत्रों में भी विशेष स्वच्छता अभियान चलाएं. इसमें झाड़ू लगाना, प्लास्टिक चुगना, डस्टविन रखना, चूना मिट्टी का उपयोग करना है

जेपी नड्डा ने प्रदेश अध्यक्षों से कहा कि समय निर्धारित कर 2 से 3 घंटे का प्रतिदिन स्वच्छता अभियान चलाया जाए. विशेष स्वच्छता अभियान के लिए परिसर के तमाम स्थानों की सूची बनाकर व्यवस्थित योजना बनाई जाए. सांसद, विधायक,पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को अलग-अलग स्थान तय किए जाएं. सभी कार्यक्रम में प्रभावी रूप से भाग लेने के लिए कहा गया है. पार्टी अध्यक्ष ने सभी निकाय एवं अन्य जनप्रतिनिधि संस्थाओं को भी स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिए.

स्वच्छता कार्यकम कार्यक्रम के लिए ये निर्देश भी दिए गए

  • स्वच्छता कार्यकम के लिए प्रदेश स्तर पर 5 सदस्यों की समिति और जिला स्तर पर 3 सदस्यों की समिति का गठन करने को कहा गया.
  • समाज के विभिन्न वर्गों एवं गणमान्य व्यक्तियों को अभियान में आमंत्रित करने को कहा गया.
  • अभियान की तैयारी से लेकर कार्यक्रम संपन्न होने तक स्वच्छता को आंदोलन का स्वरूप देने का निर्देश.
  • विशेष स्वच्छता अभियान के फोटो MyCleanIndia, NaMo App पर अपलोड करने और पार्टी कार्यालय को भेजने को कहा गया है.
  • स्वच्छता अभियान के जनजागरण के लिए विशेष प्रचार-प्रसार चलाने के निर्देश.
  • प्रदेश समिति बनाकर उसकी सूचना 5 जनवरी तक केंद्रीय कार्यालय को भेजने को कहा.
  • सभी जिलों की समिति बनाकर 7 जनवरी तक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठकें संपन्न करने के निर्देश दिए.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *