Blaupunkt SBA01 Krisp Review: पार्टी लवर्स के लिए बना है ये साउंडबार, आम लोगों की पहुंच में है कीमत

मार्केट में स्पीकर्स और साउंडबार के बहुत सारे ऑप्शन मौजूद हैं. ये स्पीकर्स और साउंडबार सभी प्राइस रेंज में उपलब्ध हैं. इन्हीं सब के बीच में जर्मन टेक कंपनी ब्लौपंकट ने नया साउंडबार पेश किया है और इसको हमने करीब 45 दिनों तक यूज किया है. जिसके बाद हम आपके लिए Blaupunkt SBA01 का रिव्यू लेकर आ रहे हैं, जिसमें बताएंगे कि ये साउंडबार बाजार में मौजूद दूसरे स्पीकर्स और साउंडबार से कैसे अलग है और इसकी साउंड क्वालिटी में कितना दम है.

बॉक्स में मिलेगा ये सबकुछ

चूंकि यह साउंडबार है इसलिए यह एक लंबे से बॉक्स में आता है. बॉक्स में ही आपका आगे और पीछे की तरफ साउंडबार की ब्रांडिंग और फर्स्ट लुक देखने को मिल जाएगा. साथ में इसके खास फीचर्स को भी हाइलाइट किया गया है. साइड में इसकी कीमत और कलर के बारे में बताया गया है. बता दें कि कंपनी ने इसे केवल ब्लैक कलर में लॉन्च किया है. बॉक्स के अंदर, साउंडबार के अलावा, रिमोट कंट्रोल और कुछ केबल्स मिलती हैं, जिसे आप इसे टीवी, लैपटॉप, फोन से कनेक्ट कर सकते हैं.

क्लासी लुक और ईजी टू यूज

अन्य साउंडबार की तरह यह भी स्लिम लुक के साथ आता है. यह इतना स्लीक है कि इसे आप छोटी जगह में भी रख सकते हैं या साउंडबार में पीछे की तरफ वॉल माउंट दिया गया है, जिससे आप इसे दीवार पर भी टांग सकते हैं. इसके लिए स्क्रू आपको बॉक्स में ही मिल जाएंगे. साउंडबार में ढेर सारे कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलते हैं. आप चाहें तो सीध ब्लूटूथ के जरिए फोन से कनेक्ट कर म्यूजिक एन्जॉय कर सकते हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें HDMI Arc कनेक्टिविटी का ऑप्शन मिलता है, जो इस प्राइस पॉइंट की स्पीकर में कम ही देखने को मिलते हैं. इससे आप सीधे इसे अपने टीवी, लैपटॉप से कनेक्ट कर सकते हैं.

साउंडबार में कंट्रोल बटन भी

साउंडबार में आपको रिमोट कंट्रोल मिलता है लेकिन आप इसे मैनुअली भी कंट्रोल कर सकते हैं. इसके लिए, साउंडबार के एक कोने पर कुछ बटन दिए गए हैं. इसमें पावर, सोर्स, Vol+, Vol- और पेयर का बटन है. बटन की ठीक पीछे AUX-IN का पोर्ट है. रिमोट भी ईजी टू यूज है. रिमोट में पावर, म्यूज, प्लेयपॉज, आवाज कम-ज्यादा और गाने बदलने के लिए डेडिकेटेड बटन दिए गए हैं. इसके अलावा, AUX/USB, ब्लूटूथ/ पेयर और आर्क/ ऑप्टिकल के लिए भी बटन दिए गए हैं. इसके अलावा म्यूजिक, न्यूज और मूवी के लिए भी अलग-अलग बटन हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *